13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainmet News Updates: शाहरुख खान को लेकर केआरके ने किया ऐसा ट्वीट, बोले- पठान फ्लॉप हो जाती तो…

Entertainmet News LIVE Updates: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च का दूसरा दिन भी काफी शानदार रहा. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिये. वहीं 2 अप्रैल यानी आज अजय देवगन और कपिल शर्मा का बर्थडे भी है. प्रशसंक उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं अजय देवगन की भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सबकी नजरें इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई पर है. सिने जगत की तमाम महत्वपूर्ण खबरों के लिए यहां देखें लाइव अपडेट्स...

लाइव अपडेट

शनाया कपूर ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

वरुण धवन ने गिगी हदीद को गोद में उठाने के बाद ट्रोल होने पर कहा

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन समारोह में अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद को उनकी ‘‘सहमति’’ के बिना गोद में उठाने के लिए सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आए अभिनेता वरुण धवन ने रविवार को कहा कि यह ‘‘पूर्व नियोजित’’ था. इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में धवन को मंच पर प्रस्तुति देते हुए हदीद को गोद में उठाते हुए देखा जा सकता है. मॉडल हैरान होती दिखती हैं] लेकिन फिर अभिनेता द्वारा गोद में उठाकर चक्कर लगाने के दौरान थोड़ा नाचते हुए दिखती हैं. वीडियो में बाद में वरुण को हदीद को गाल पर किस करते हुए भी देखा गया. इस पर विवाद बढ़ने से पहले ही धवन ने फौरन इनमें से एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूर्व नियोजित था. फिल्म ‘भेड़िया’ के अभिनेता ने एक ट्वीट पर जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है कि आज आप जागे और आपने जागने का फैसला किया. आपकी गलतफहमी दूर कर दूं और बता दूं कि उनका मंच पर आना पहले से ही तय था, इसलिए भड़ास निकालने के लिए ट्विटर पर कोई नयी वजह ढूंढे. सुप्रभात.’’ बहरहाल, उक्त ट्वीट उपयोगकर्ता ने बाद में डिलीट कर दिया.

बेटे युग संग स्पॉट हुए अजय देवगन

शाहरुख खान को लेकर केआरके ने किया ऐसा ट्वीट

उन्होंने शाहरुख खान एक परफॉरमेंस की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया, सफलता का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. SRK ने 60 साल की उम्र में 25 साल के लड़के की तरह उछल-कूद किया और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है क्योंकि पठान ब्लॉकबस्टर है. फिल्म फ्लॉप हो जाती तो सब बुरा भला कहते.''

प्रोसेनजीत चटर्जी ने क्यों ठुकराई थी मैंने प्यार किया फिल्म

प्रोसेनजीत चटर्जी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा, हां मुझे साजन और मैंने प्यार किया ऑफर हुईं थी, लेकिन मैं उस वक़्त हिंदी इंडस्ट्री में इसलिए आने को तैयार नहीं था, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं यहां नंबर वन अभिनेता बन पाऊंगा या नहीं, जबकि बंगाल का मैं नंबर वन एक्टर था. उस वक़्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत प्रतिस्पर्धा थी. जैसा काम मैं करना चाहता था, वैसा मिलेगा या नहीं, जबकि बांग्ला फिल्मों में मैं अपने शर्तों पर काम कर रहा था. अभी भी मैं कोई रेस में शामिल नहीं होना चाहता हूं. मैं अच्छा काम करना चाहता हूं. मैं अभी भी खुद को स्टूडेंट ही मानता हूं. मौजूदा दौर में कई एक्टर्स हैं, जो बहुत उम्दा काम कर रहे हैं. जो मुझे भी और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं. बता दें कि बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जुबली में नजर आने वाले हैं.

काफी सालों से एकदूसरे को जानते हैं परी और राघव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति और राघव एक दूसरे से यूके में अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में मिले थे और वे सालों से एकदूसरे के घनिष्ठ मित्र रहे हैं. इस साल की शुरुआत में दोनों को पहली बार लंदन में एक इवेंट में साथ देखा गया था. उन्हें अपने अफेयर की खबरों की अफवाहों की पुष्टि या खंडन करना बाकी है. हालांकि AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने हाल ही में दोनों को उन्हें बधाई देकर शादी की पुष्टि की. वहीं परी के को-स्टार हार्डी संधू ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था

एकसाथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे परी राघव

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. परी और राघव को पैपराज़ी ने रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों के चेहरे पर स्माइल थी और दोनों की जोड़ी क्यूट लग रही थी. दोनों एकसाथ कार की ओर बढ़े. राघव चड्ढा के चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कुराहट थी. विरल भयानी द्वारा शेयर गये इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, अरे यार ये स्माइल. एक और यूजर ने लिखा, अब तो पक्का को गया कि ये शादी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शरमा गई क्या?

भोला की तीसरे दिन की कमाई में उछाल

अजय देवगन की भोला की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, तीसरे दिन भोला ने रफ्तार पकड़ी... शुक्रवार को फिसलने के बाद शनिवार को वापसी करना महत्वपूर्ण था... मल्टीप्लेक्स में तेजी का रुझान देखा गया, जो एक सकारात्मक संकेत है... गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्रवार 7.40 करोड़, शनिवार 12.10 करोड़. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 30.70 करोड़ बटोर लिये हैं.

आलिया और रश्मिका ने एकसाथ किया परफॉर्म

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर ने लूट ली महफिल

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के भव्य लॉन्च में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने जमकर मस्ती की. प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, वरुण धवन, शाहरुख खान और अन्य हस्तियों को अपने करिश्माई और ऊर्जावान प्रदर्शनों से लाइमलाइट चुराते देखा गया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, रणवीर दमदार डांस परफॉरमेंस देते नजर आये. इसके बाद उन्हें प्रियंका को मंच पर ले जाते हुए देखा गया और दोनों ने उनकी फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गोड़ियां पर एक साथ डांस किया.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद एकदूजे का हाथ थामे आये नजर

सुहाना और आर्यन खान ने दिये पोज

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने भी NMACC इवेंट में सुर्खियों बटोर ली. दोनों ने एकसाथ मीडिया को पोज दिये.

शाहरुख खान ने पठान पर किया धमाकेदार डांस

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन धमाकेदार रहा. शाहरुख खान ने स्टेज पर रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग पर शानदार डांस किया. विरल भयानी ने इसका वीडियो शेयर किया है. तीनों का एनर्जी लेवल कमाल का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें