13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरिका फर्नांडिस और उनकी मां हुईं कोरोना पॉजिटिव, कोविसेल्फ किट पर भरोसा ना करने की दी सलाह

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनके अलावा उनकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं.

देशभर में कोरोना के नये मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र महाराष्ट्र और दिल्ली हैं, जहां रोजाना हजारों मामले दर्ज हो रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई हस्तियों इस वायरस की चपेट में हैं. अब टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनके अलावा उनकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने खुद के संपर्क में आये लोगों से जांच कराने की अपील की है.

‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “जब पहली बार कोविड आया तब मैं जानती थी कि अभी या बाद में ये हममे से ज्यादातर लोगों को अपनी चपेट में लेगा. दुर्भाग्य से, अब मैं और मेरी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घरेलू परीक्षण (कोविसेल्फ किट) पर भरोसा न करें क्योंकि वे बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले उनमें हल्के लक्षण दिखे थे जिसमें गले में खराश, खांसी और सर्दी शामिल है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने और उनकी मां ने कई घरेलू टेस्ट किए, जो नेगेटिव निकले लेकिन उन्हें परेशानी बढ़ती जा रही थी. उन्होंने पोस्ट में यह भी साझा किया कि लोगों को होम टेस्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए और खुद को लैब से टेस्ट कराना चाहिए. वर्तमान में, वह कोरेंटाइन हैं और डॉक्टरों की देख रेख में हैं. अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि वह जिन लक्षणों का सामना कर रही हैं, वो खांसी, सर्दी, शरीर में तेज दर्द और सिरदर्द, कभी कम और ज्यादा बुखार के साथ कंपकंपी भी शामिल है.

Also Read: Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ हुई कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एरिका फर्नांडिस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है. एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा था कि मैं सिंगल नहीं हूं. मैं रिलेशनशिप में हूं और वह व्यक्ति इस इंडस्ट्री से नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें