13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरिका फर्नांडिस दिखीं दुल्हन के लिबास में, एक्ट्रेस का कहीं शादी करने का इरादा तो नहीं, यहां देखें Viral Video

Erica Fernandes latest photoshoot, Erica Fernandes Viral Photoshoot, Erica Fernandes Viral Video, Erica Fernandes Latest Song: टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. अब एरिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एरिका फर्नांडिस ब्राइडल लुक में पोज देती नजर आ रही हैं. ये वीडियो एरिका के प्रशंसकों को काफी भा रही है, वो इसपर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैंन ने लिखा है सच ए ब्यूटी, वहीं एक यूजर ने लिखा है एरिका आपकी खूबसूरती का जवाब नहीं.

टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. अब एरिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एरिका फर्नांडिस ब्राइडल लुक में पोज देती नजर आ रही हैं. ये वीडियो एरिका के प्रशंसकों को काफी भा रही है, वो इसपर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैंन ने लिखा है सच ए ब्यूटी, वहीं एक यूजर ने लिखा है एरिका आपकी खूबसूरती का जवाब नहीं.

क्या है एरिका के इस वीडियो में

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एरिका फर्नांडिस अब शादी करने जा रही हैं, पर आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं है. एरिका फर्नांडिस फिलहाल शादी के लिए इतनी तैयार नहीं हुई हैं, बल्कि वो तो अपने म्यूजिक वीडियो के लिए ब्राइड बनी हैं, म्यूजिक वीडियो वीडियो में सेट पर एरिका फर्नांडिस जमकर पोज देती नजर आ रही हैं.

8 दिसंबर को रिलीज होने वाला है एरिका का ये गाना

आपको बता दें एरिका फर्नांडिस का ये गाना 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने में उनके साथ हर्षद चोपड़ा भी नजर आने वाले हैं. हर्षद टीवी के जाने माने अभिनेता हैं. उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, किस देस में हैं मेरा दिल, धर्मपत्नी, दिल से निकली दुआ सौभाग्यवती भव, हमसफर्स और बेपनाह में नजर आ चुके हैं.

जानिए एरिका के बारे में

एरिका फर्नांडिस का जन्म एक कोंकणी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था. एरिका के पिता का नाम राल्फ फर्नांडिस और मां का ना लवीना फर्नांडिस है. एक्ट्रेस का जन्म कर्नाटक राज्य में हुआ और पालन-पोषण मुंबई के कुर्ला में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई होली क्रॉस हाई स्कूल, कुर्ला से की और सिस कॉलेज, सायन से अपना प्री-डिग्री कोर्स पूरा किया. उसने सेंट एंड्रयूज कॉलेज, बांद्रा से बीएडग्री में दाखिला लिया था; हालांकि, उसने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई बंद कर दी.

इन धारावाहिकों से बनाई एरिका ने अपनी खास पहचान

एरिका ने टेलीविजन की शुरुआत 2016-17 में प्रसारित शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से की थी, इसके बाद 2018 से 2020 तक वो कसौटी जिंदगी 2 में नजर आ चकी हैं.

ये अवार्ड्स जीत चुकी हैं एरिका

  • 2016 एशियन विवर्स टेलीविजन अवार्ड

श्रेष्ठ अभिनेत्री – कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

  • 2017 लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स

श्रेष्ठ जोड़ी (शहीर शेख के साथ) – कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

  • 2019 भारतीय टेली अवॉर्ड्स

श्रेष्ठ जोड़ी (पार्थ समथान के साथ) – कसौटी जिदंगी के

  • 2019 जी गोल्ड अवॉर्ड्स

श्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) – कसौटी जिदंगी के

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें