21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : लोगों को अश्लील लग रहा है तो कहना नहीं देखना बन्द करें- नेहा भसीन

Neha Bhasin Interview : अपनी सिंगिंग के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाने वाली सिंगर नेहा भसीन जल्द ही ओटीटी बिग बॉस में बतौर प्रतियोगी नज़र आनेवाली हैं. नेहा कहती हैं कि इस रियलिटी शो के ज़रिए मैं लोगों के दिल में अपनी जगह बनाना चाहूंगी.

Neha Bhasin Interview : अपनी सिंगिंग के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाने वाली सिंगर नेहा भसीन जल्द ही ओटीटी बिग बॉस में बतौर प्रतियोगी नज़र आनेवाली हैं. नेहा कहती हैं कि इस रियलिटी शो के ज़रिए मैं लोगों के दिल में अपनी जगह बनाना चाहूंगी. मुझे मेरा भाई गरम मसाला बोलता है क्योंकि मेरे परिवार और दोस्तों को मेरा साथ बहुत एंटरटेनिंग लगता है।उम्मीद है कि दर्शकों को भी ये लगे. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

क्या वजह रही जो आपने ओटीटी बिग बॉस को हां कहा

दो तीन वजहें हैं. मैं बहुत सालों से इस रियलिटी शो को मना कर रही थी. मेरे मैनेजर ने इस बार मुझे मनाया कि एक मीटिंग ले लेते हैं. जिस तरह से टीम ने मुझे शो को पेश किया. उसने थोड़ा मेरा नज़रिया बदल दिया. जिस तरह से मैं बिग बॉस देखती थी. मुझे लगा कि एक बार करना चाहिए. वैसे भी बिग बॉस बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. पिछले तीन चार साल के ही प्रतियोगियों को देखें जो इस घर से बाहर निकले हैं. उनके कैरियर में पॉजिटिव बदलाव ही हुआ है. म्यूजिक में मेरा कैरियर अच्छा ह. उम्मीद है कि बिग बॉस के घर में भी जाकर अच्छा ही करूंगी. मेरे सिंगिंग और ज़्यादा लोगों से जुड़ेगी. जो छोटे शहर के लोग हैं. मैं उनसे भी कनेक्ट हो पाऊंगी. ऐसा कहां मौका मिलता है जब पूरे भारत के साथ साथ बाहर के लोगों के साथ भी आपको कनेक्ट हो. अब तक 3 मिलियन लोग मुझे सुन रहे थे उम्मीद है कि इस रियलिटी शो से आने के बाद 30 मिलियन मुझे सुनें.

ये बिग बॉस ओटीटी पर है सलमान नहीं करण जौहर होस्ट हैं इन पहलुओं पर आपकी क्या राय है?

ये ओटीटी पर शुरू ज़रूर हो रहा है लेकिन अगर आप निकलते नहीं है तो आपकी एंट्री टीवी वाले बिग बॉस में हो ही जाती है. मुझे लग रहा है कि मैं जीत जाऊंगी. जहां तक बात होस्ट की है. जब मुझे शो आफर हुआ था तो मुझे नहीं बताया गया था कि शो कौन होस्ट कर रहा है. मैं होस्ट के बारे में नहीं सोच रही हूं.

घर के कामों में आप कितनी अच्छी हैं?

सच कहूं तो मैं घर के कामों में अच्छी नहीं हूं. मैं घर मैनेज करने में अच्छी हूं लेकिन मैं लोगों को आर्डर देने में अच्छी हूं कि आप ये करो आप ये. वैसे मैं मानसिक तौर पर तैयार हूं कि मुझे वहां काम करना पड़ेगा. अच्छी बात है कि वहां समय होगा काम करने का जो घर पर नहीं होता है.

क्या चीज़ें आपको गुस्सा दिलाती हैं?

मुझे कुकिंग पसंद नहीं है लेकिन मुझे खाना समय पर खाना पसंद है तो मुझे सबसे ज़्यादा डर उसी बात का है. मैं हर दो तीन घंटे में खाती हूं. मेरे घर में तो वो मेरे हाथ में आ जाता है. मैं बाहर भी जाती हूं तो मेरे साथ छह टिफिन पैक होकर जाते हैं. मुझे भूख लगी हो और खाना नहीं मिलता है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है. (हंसते हुए)मेरे पति कहते हैं कि हम दूर दूर से तुम्हारे पास खाना फेंकते हैं ताकि तुम खाना खाकर शांत हो जाओ फिर हम पास आएंगे.

बिग बॉस के घर में आप बाहर की क्या चीज़ें मिस करने वाली हैं?

अपने डॉग ,अपने पति, समुद्र को देखना मिस करूंगी. अपनी मम्मी से बात करना बहुत मिस करूंगी. वो दिल्ली में रहती हैं हमारी रोज़ बात होती है.

इस बार का थीम ओवर द टॉप होने वाला है बिग बॉस पर पहले भी कई बार अश्लीलता के आरोप लग चुके हैं इस बार ओटीटी पर सब बोल्ड होने वाला है?

बिग बॉस तांक झांक वाला शो है ही.कौन इंटिमेट हो रहा है. किसकी अनबन है. इस पर ही उनका ध्यान होता है. बिग बॉस क्या फैला रहा मुझे नहीं पता लेकिन लोग उसे देख क्यों रहे हैं अगर उन्हें अश्लील लग रहा है, तो देखना बंद कर दो. वो अपने आप बंद हो जाएगा. सिर्फ बिग बॉस ही एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है और भी बहुत कुछ है. मैं भले अब इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाली हूं लेकिन मैंने बिग बॉस कभी नहीं देखा है.

आप बेबाक रही हैं बिग बॉस के घर में कितनी बेबाक होने वाली है शो की टैगलाइन भी ओवर द टॉप होने वाली है.

मैं सही को सही और गलत को गलत कहने में कभी चूकती नहीं हूं लेकिन कौन सी बातें किस हद में बोलनी है. किस भाषा का इस्तेमाल करना है. ये ज़रूर जानती हूं खासकर जब पूरा भारत मुझे देख रहा हो. मुझे हाथापाई पसंद नहीं है. मैं इस तरह के हिंसा के खिलाफ हूं. ये होना ही नहीं चाहिए. वैसे बिग बॉस भी इस मामले में सख्त रवैया हमेशा इख्तियार करता है.

ओटीटी बिग बॉस में आपके आने के बाद आपका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें आपने जिक्र किया है कि एक बार स्कर्ट पहनने की वजह से आपको स्टेज से उतार दिया गया था. अब कितने हालात बदले हैं?

मुझे नहीं लगता कि अभी भी ज़्यादा बदला है. आज मैं बड़ी सिंगर बन गयी हूं तो लोग मुझे जानने लगे हैं इसलिए मैं अपनी पसंद के कपड़ों को पहनकर परफॉर्म कर सकती हूं. मुझे नहीं पता कि जो नयी सिंगर्स आ रही हैं. उनके लिए ये बदला है या नहीं. हां एक बात अच्छी हुई है कि सोशल मीडिया के आने से लोग डरते हैं. पहले लोग बॉडी शेमिंग करने से डरते नहीं थे. जब मुझे छह साल पहले स्टेज से उतारा गया था तो मेरे लिए लड़ने के लिए कोई नहीं था बल्कि लोगों का कहना था कि ऐसे कपड़े पहनोगी तो लोग तुम्हे ऐसे ही ट्रीट करेंगे, ये सोच थी. अब मामला फिफ्टी फिफ्टी वाला है. पुराने सोच वाले हैं ही अब हमें सपोर्ट करने वाले भी हैं. अभी भी बदलाव बहुत आना बाकी है. लड़कियों के कपड़ों पर डिस्कशन होना बंद हो जाना चाहिए. लड़की होने पर बात बंद हो जाना चाहिए. आप क्या हमें कमतर समझते हैं , जो मेरे जेंडर पर बात होती है. मैं आर्टिस्ट हूं बस यही बात मायने रखती है और इसी पर बात होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें