23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE : Bigg Boss हाउस में ग्लैमरस दिखने का प्रेशर है…जानिए ऐसा क्यों कहा रिद्धिमा पंडित ने

हमारी बहु रजनीकांत और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रही अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित इनदिनों ओटीटी बिग बॉस में नज़र आ रही हैं. बिग बॉस शो की प्रसंशक रही रिद्धिमा बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी को एन्जॉय करना चाहती हैं. वो हंसना,गाना,लड़ना झगड़ना सबकुछ करना चाहती हैं.

Bigg Boss Ott : हमारी बहु रजनीकांत और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रही अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित इनदिनों ओटीटी बिग बॉस में नज़र आ रही हैं. बिग बॉस शो की प्रसंशक रही रिद्धिमा बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी को एन्जॉय करना चाहती हैं. वो हंसना,गाना,लड़ना झगड़ना सबकुछ करना चाहती हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

टीवी के बजाय ओटीटी पर बिग बॉस का हिस्सा बनना ये फैसला लेना कितना आसान था?

मुझे ये बात चैलेंजिंग लगी. यह पहली बार ओटीटी पर हो रहा है तो एक अलग किस्म का फॉर्मेट होगा. उसको लेकर मुझमें एक उत्सुकता थी. मुझे पता है कि बहुत मज़ा आनेवाला है. मैं बताना चाहूंगी कि 2016 से मैं इंडस्ट्री में हूं और हर साल मुझे ये शो आफर हुआ है लेकिन मैं अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में मशरूफ थी. इस साल फ्री थी तो लगा कि हां कह देते हैं. जहां तक बात सलमान खान से मिलने की है तो मुझे यकीन है कि मैं शो में इतना आगे जाऊंगी कि मैं सलमान सर से मिल पाऊं.

बिग बॉस के घर में अभिनेत्रियां अपने ग्लैमर और स्टाइल के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं आपकी क्या तैयारी है?

मैं सिंपल जीन्स कुर्ती वाली लड़की हूं लेकिन पिछले कुछ सीजन्स से लड़कियों ने इस शो को ग्लैमरस भी बना दिया है तो मुझ पर प्रेशर है कि मैं वहां पर एक इमेज बनाऊं. एक अलग तरह का लुक रखूं. अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों का दिल जीत लूं लेकिन सच बात ये है कि मुझे फैशन सेंस इतना ज्यादा नहीं है तो मेरी बहन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उसने ही स्टाइलिस्ट भी हायर किया है. मेरी बहन ने सख्त हिदायत मुझे दी है कि तुम दिन भर मुझे नाईट ड्रेस में घूमते नज़र नहीं आओगी.

घर के कामों में आप कितनी अच्छी हैं?

ज़्यादा अच्छी तो नहीं हूं लेकिन मैं सीखने में यकीन करती हूं. मुझे टॉयलेट,लॉन,घर की साफ सफाई से लेकर खाना बनाने तक में कोई दिक्कत नहीं आएगी. बस एक ही परेशानी है मुझसे भूख कंट्रोल नहीं होती है. उसके बाद मैं थोड़ा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हूं.

बिग बॉस की आप प्रसंशक रही हैं तो आपके पसंदीदा प्रतोयोगी कौन रहे हैं?

बिग बॉस के अंदर गर्ल पावर जबरदस्त देखने को मिला है. मुझे गौहर खान, श्वेता तिवारी और रुबीना की जर्नी बिग बॉस के घर में खास लगी थी.

बिग बॉस में टीवी बहुओं को बहुत प्यार मिला है क्या आप पर प्रेशर है शो में अच्छा करने का?

ये एक गेम शो है. जिसमें कोई जीतेगा कोई हारेगा. मैं प्रेशर नहीं लेती हूं कि प्रतियोगियों में मैं टीवी की बहू रही हूं तो मुझे ही जीतना पड़ेगा नहीं जीत पायी तो बुरी बात हो जाएगी. बिग बॉस में आने का मकसद करियर को आगे ले जाना चाहती हूं. मैं दर्शकों और इंडस्ट्री को बताना चाहती हूं कि आई एम बैक विद बैंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें