19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: सलमान खान सर ने भी कहा था कि मुझे सफलता मिलेगी- डोनल बिष्ट

अभिनेत्री डोनल बिष्ट इनदिनों मैक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'तू जख्म है' को लेकर सुर्खियों में है. टीवी से अपनी शुरुआत करने वाली डोनल खुश है कि ओटीटी में उन्हें काफी अलग-अलग तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं.

Donal Bisht बिग बॉस 15 फेम अभिनेत्री डोनल बिष्ट इनदिनों मैक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘तू जख्म है’ को लेकर सुर्खियों में है. टीवी से अपनी शुरुआत करने वाली डोनल खुश है कि ओटीटी में उन्हें काफी अलग -अलग तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

वेब सीरीज ‘तू जख्म है’ को अब तक का रिस्पॉन्स कैसा मिला है?

‘तू जख्म है’ का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमने इतनी मेहनत की है.जब मालूम पड़ता है कि यह शो मोस्ट व्यूज शोज में से है ,तो बहुत प्रोत्साहन मिलता है क्योंकि इतने सारे शोज हर हफ्ते लांच हो रहे हैं,उसमे लोग आपका शो देख रहे हैं,बड़ी बात है.

किरदार को कितना अलग और खास आप करार देंगी?

किरदार की जो जर्नी है.वो बहुत ही अप्स एंड डाउन वाली है. मेरा किरदार साइकोलॉजिस्ट का है,जो प्ले करना मुश्किल होता है. उसके के साथ आप न्याय कर पा रहे हो.ये ज़रूरी होता है. बात करने से लेकर लुक सभी में वो छाप आनी चाहिए. जब आप कैमरे के सामने आओ.आपको एक पॉजिटिव इंसान के तौर पर खुद को दर्शाना है.

सीरीज का कोई दृश्य जो आपके लिए बहुत मुश्किल था?

बहुत सारे हाई इंटेंसिटी वाले दृश्य हैं लेकिन एक दृश्य मेरे लिए काफी मुश्किल था.पानी के अंदर सांस रोकने वाला एक दृश्य था.मुश्किल ये थी कि मुझे स्विमिंग नहीं आती हैं.उस सीन में लोगों ने मुझे बाकायदा पानी के नीचे किया और मैं सचमुच ही वहां सांस नहीं ले पा रही थी. तीन से चार मिनट वो सीन हुआ.उसके बाद भी मुझे दो -तीन बार वो शॉट और देना पड़ा.उस दौरान मेरा शरीर,दिमाग,ताकत सबकुछ चला गया.ऐसा महसूस हुआ था.

इस वेब सीरीज का फॉर्मेट हर वीक तीन एपिसोड्स को लाने वाला है?आप इसे कैसे देखती हैं?

मुझे लगता है कि दर्शकों को यह स्टाइल काफी एंगेजिंग लग रहा है. यही वजह है कि यह ट्रेंड इनदिनों शुरू हुआ है. मुझे खुशी है कि मेरा शो भी इस नए ट्रेंड का हिस्सा है.

वेब सीरीज की सबसे अच्छी बात एक एक्टर के तौर पर आपको क्या लगती है?

आपको पूरी कहानी और अपना किरदार पता होता है,जिससे आप किरदार के पूरे ग्राफ का एक ब्लू प्रिंट बना सकते हैं कि आपको किस तरह से इसे परफॉर्म करना है. ये जो प्रोसेस है,इसमें मुझे बहुत मज़ा आया.

टीवी से आपने शुरुआत की थी,क्या टीवी के लिए आप अभी भी ओपन हैं?

टीवी मेरे लिए स्कूलिंग की तरह है.जो मैंने कर लिया है.टीवी में एक कम्फर्ट ज़ोन था.पता था कि एक शो खत्म होगा तो दूसरा मिल जाएगा.मैं उस कंफर्ट ज़ोन को खत्म करना चाहती थी क्योंकि जब तक आप कंफर्ट ज़ोन से निकलोगे नहीं,आप बड़ा नहीं कर पाओगे. आपको मेहनत करनी पड़ेगी.मैं अलग-अलग तरह के किरदार करना चाहती हूं. मैं एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान चाहती हूं. सलमान खान सर ने बिग बॉस के दौरान मुझे कहा था कि किसी बात पर ध्यान मत दो.बस मेहनत करो.इंडस्ट्री में तुम्हे सफलता मिलेगी.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स

साउथ की एक फ़िल्म कर रही हूं.पैन इंडिया होगी.उस पर फिलहाल इससे ज़्यादा बात नहीं कर पाऊंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें