महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मौजूदा दौर में किसी फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ की फीस लेते हैं. उन्हें उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए 5 हजार फीस मिली थी, इस बात की अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन जिस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को एक करोड़ रुपये की फीस पहली बार आफर हुई थी. वह 1990 में रिलीज हुई फिल्म आज का अर्जुन थी. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक के सी बोकाड़िया थे.
के सी बोकाड़िया इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि आज का अर्जुन मेरी पहली फिल्म बतौर निर्देशक थी. मैं उससे पहले तक इंडस्ट्री में केवल प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय था. जिस वजह से अमिताभ जी के उस वक्त के मैनेजर, मेरे साथ फिल्म करने को लेकर थोड़ा झिझक रहे थे, लेकिन अमित जी मुझसे मिलने को राजी हो गए थे. निर्माता के तौर पर मैंने कई सुपरहिट फिल्में दी थी. हमारी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी. उसी दौरान अमित जी के मैनेजर ने मुझे कहा कि अमित जी की फीस 80 लाख रुपये हैं, जबकि मुझे पता था कि वो उस वक्त 70 लाख रुपये लेते थे.
मैनेजर ने सोचा होगा कि 10 लाख बढ़ाकर बोलने से शायद मेरा मन बदल जाए, लेकिन मैंने जवाब में कहा कि इतने बड़े कलाकार की फीस 80 लाख कम हैं, मैं इन्हें अपनी फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये में साइन करना चाहूंगा. जहां तक मेरी जानकारी है, उस वक्त तक शायद किसी भी अभिनेता को एक करोड़ की फीस ऑफर नहीं हुई थी और अमित जी आज का अर्जुन के लिए साइन हो गए.
Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: जब रेडियो ने ठुकराई थी अमिताभ बच्चन की आवाज, खर्चा चलाने के लिए किया था ये काम
इसके साथ ही मैं ये बताना चाहूंगा कि फिल्म आज का अर्जुन की शूटिंग के वक्त अमित जी के साथ इतना अच्छा रिश्ता बन गया था कि उन्होंने मुझसे 70 लाख रुपये ही लिए. उन्होंने कहा कि मेरी इतनी ही फीस है. मुझे खुशी है कि बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म होने के बावजूद वह फिल्म सुपरहिट हुई थी. खास बात ये है कि अमित जी की उस वक्त जादूगर, तूफान, मैं हूं आजाद सभी फिल्में फ्लॉप हुई थी, लेकिन आज का अर्जुन कामयाब हुई थी.
निर्माता निर्देशक के सी बोकाड़िया आज का अर्जुन के बाद अपनी दूसरी फिल्म लाल बादशाह का भी जिक्र करना नहीं भूलते हैं, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ही बनायी थी. के सी बोकाड़िया बताते हैं कि उस वक्त जब मैंने उन्हें साइन किया था. लोगों का कहना था कि उनका डाउन फॉल शुरू हो गया है. अरे हाथी बैठ भी जाएगा तो वो बकरी नहीं बन जाएगा. बुरे वक्त की जो लोग बातें करते हैं, वे कर्ज में थे, लेकिन रहते बंगले और घूमते गाड़ी में ही थे. उनके स्टारडम में भी कोई कमी नहीं आयी थी. मैं इंडस्ट्री नहीं बल्कि आम आदमी के बीच उनके लिए प्यार की बात कर रहा हूं.
लाल बादशाह की शूटिंग जयपुर में हुई थी. एक सीक्वेंस की डिमांड थी कि उन्हें गिरफ्तार कर रोड से ले जाया जाए. जयपुर के एम आई रोड में इस सीक्वेंस को शूट किया जाना था. सीएम साहब भैरों सिंह शेखावत हमारे मित्र थे और पुलिस कमिश्नर मीणा जी भी हमारे जानकर थे, तो परमिशन मिल गयी थी, लेकिन जैसे ही आमलोगों तक यह बात पहुंची. कई हजार की तादाद में भीड़ इकठ्ठा हो गयी. हम शूटिंग शुरू करते इससे पहले कमिश्नर मीणा जी हमारे होटल पहुंच गए. उन्होंने अमित जी को गुजारिश करते हुए कहा कि भीड़ को संभालना मुश्किल होगा. लोग छतों पर चढ़ रहे हैं.
Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: 80 साल के हुए बिग बी, 12 फिल्में फ्लॉप होने के बाद कुछ इस तरह बने शहंशाह
सभी घर पुराने हैं. कुछ अनहोनी घटना हो सकती है. आप प्लीज शूटिंग पर मत जाइए. जिसके बाद अमित जी शूटिंग पर नहीं आए. हमने सिर्फ भीड़ की फुटेज लेकर शूटिंग को उस दिन बंद कर दिया था. अमित जी का यह जादू आज तक बरकरार है. यह देखकर बहुत खुशी होती है. बड़े परदे ही नहीं छोटे पर्दे पर भी वह कामयाब हैं. वह ऐसे ही कामयाबी के शिखर पर रहें और स्वस्थ रहें. उनके जन्मदिन पर भगवान से मेरी यही प्रार्थना है.