Indian Idol के कंटेस्टेंट्स के साथ अब कैसा है आशीष कुलकर्णी का रिश्ता, पवनदीप के बारे में कही ये बात
इंडियन आइडल 12 फेम आशीष कुलकर्णी का कहना है कि, इंडिपेंडेंट म्यूजिक का अभी बहुत अच्छा वेव आ चुका है. अब आप अकेले ही अपना म्यूजिक सब तक पहुंचा सकते हैं. आपको किसी लेवल की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि मैं उस पर बहुत काम कर रहा हूं.
इंडियन आइडल 12 फेम आशीष कुलकर्णी हाल ही में सोनी ये के शो हनी बनी रिलोडेड के शीर्षक गाने की आवाज बने हैं. वे चैनल के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें यह मौका उन्होंने दिया. उनके इस गाने और संगीत पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश…
हनी बनी रिलोडेड में आपको क्या अपील कर गया?
जिस तरह से यह फन से भरपूर शो है, उसी तरह इसका गाना भी है. काफी मस्ती से भरपूर है. यह टीवी पर हफ्ते में 5 दिन आ रहा है और लोग इसे सुन रहे हैं.इससे अच्छी बात क्या होगी कि लोग मुझे लगभग पूरे हफ्ते सुनेंगे.
इंडियन आइडल ने आपकी जिंदगी कितनी बदल दी है?
पूरी जिंदगी बदल गयी है. दुनिया घूम रहे हैं.शोज चल रहे हैं. रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. बहुत सारे लोग ढ़ेर सारा प्यार दे रहे हैं जब शो में थे, तब कोविड चल रहा था. पता नहीं था कि लोग इतना हमें प्यार करते हैं. अब दर्शकों से सने से रूबरू हो रहे हैं, तो मालूम पड़ रहा है कि लोग कितना प्यार करते हैं. आम जनता ही नहीं बड़ी -बड़ी हस्तियों के सामने परफॉर्म कर रहे हैं.
अक्सर ये बात सुनने को मिलती है कि ज्यादा लाइव शोज करने से फिर आपकी आवाज प्लेबैक सिंगिंग के लिए नहीं बचती है?
सच कहूं तो मैं केवल प्रैक्टिस में यकीन करता हूं. आप हर दिन लाइव शोज करो, लेकिन उसके पहले हर दिन दो -दो घंटा प्रैक्टिस करो,तो कोई परेशानी नहीं होगी.. प्लेबैक में आपको माइक के करीब जाकर गाना होता है. लाइव में इतने सारे म्यूजिशियन हैं.. वहां माइक अलग होता है. लाइव में सिंगिंग स्टाइल ही पूरी तरह से अलग होता है. अगर आप इसमें मास्टरी कर लें, तो शोज के नंबर्स और प्लेबैक सिंगिंग के नंबर्स में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.बस वो टेक्निक समझने की देरी है.
आज से पांच साल पहले तक हर सिंगर का सपना प्लेबैक सिंगर बनने का था, मौजूदा दौर में इंडिपेंडेंट म्यूजिक भी अपनी खासा पॉपुलैरिटी है, ऐसे में आपका ड्रीम क्या है?
म्यूजिक में जो -जो है. मैं सब करना चाहता हूं प्लेबैक सिंगिंग भी करना है. एक कंपोजर के तौर पर भी ग्रो करना है. इंस्ट्रूमेंट भी और सीखना है. मुझे किसी एक में नहीं पूरी तरह से म्यूजिक के हर पहलू में रहना है.
आप इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर कुछ कर रहे हैं?
इंडिपेंडेंट म्यूजिक का अभी बहुत अच्छा वेव आ चुका है. अब आप अकेले ही अपना म्यूजिक सब तक पहुंचा सकते हैं. आपको किसी लेवल की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि मैं उस पर बहुत काम कर रहा हूं.
इंडियन आइडल के प्रतियोगियों के साथ क्या अभी भी दोस्ती है?
हमारी दोस्ती वक़्त से परे है. हम मिलते ही रहते हैं.खास बात है कि कोई किसी को बताकर नहीं जाता है. पवन दा जो हैं, वो कभी भी मेरे घर पर आ जाते हैं. और मैं भी. निहाल और मैं साथ में ही रहते हैं. सायली का आना -जाना लगा रहता है. दानिश मिलता है. हम शो भी साथ में करते हैं.
आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स
मराठी फिल्मों में मैं गाने गा रहा हूं.एक मराठी फ़िल्म में सिंगर के साथ – साथ म्यूजिक डायरेक्टर भी हूं. हिंदी में मेरे सिंगल आने वाले हैं.