Loading election data...

EXCLUSIVE : जीती हुई कार लेकर केदारनाथ के दर्शन को जाऊंगा- पवनदीप राजन

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के विजेता सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) बन गए हैं. पवनदीप राजन से इस जीत और उनकी भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

By कोरी | August 16, 2021 1:25 PM

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के विजेता सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) बन गए हैं. पवनदीप राजन से इस जीत और उनकी भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

इंडियन आइडल की अब तक की जर्नी को किस तरह से देखते हैं?

मैंने नहीं सोचा था कि मैं विनर बन जाऊंगा. जब तक मेरे नाम की घोषणा नहीं हुई थी. बहुत ही सीखने वाली जर्नी रही है. मैं इसे शॉर्टकट पूल कहना चाहूंगा. जहां पर लीजेंड्स लोगों से मिला. बहुत कुछ सीखा. ज़िन्दगी भर के दोस्त मिले हैं. जिनके साथ इन पलों को याद करेंगे.

आप 2015 में वॉइस ऑफ इंडिया रियलिटी शो के भी विनर थे उस जीत का कितना फायदा मिला?

वो जीत मेरे लिए प्लस पॉइंट नहीं था क्योंकि मैं उस वक़्त चंचल दिमाग का छोटा बच्चा था. उन्नीस साल का ही था. मुझे ट्रॉफी तो मिल गयी थी लेकिन उसे संभालना नहीं आया था. 5 साल में मैंने वही सीखा और आइडल को अपनी नयी शुरुआत के लिए चुना. मैं इंडियन आइडल के ऑडिशन में बहुत घबराया था क्योंकि मुझसे पहले सवाई गाकर गए थे. आधा गाना मैंने घबराकर ही गाया था फिर धीरे धीरे ठीक हुआ. विनर बनना एक जिम्मेदारी का काम होता है. इसको अब ठीक से रखना है.

आप ये जीत किसको समर्पित करना चाहेंगे?

अपने परिवार के साथ साथ उन सभी लोगों को जिन्होंने यहां तक पहुँचने में मेरी मदद की है. सभी दर्शकों को जिनके प्यार की वजह से मैं विनर बना.

आपके नाम की जैसे ही घोषणा हुई आपकी मां रोने लगी थी. इनामी राशि से उनके लिए कुछ विशेष करने की प्लानिंग है?

मैं उनके लिए जो भी कर पाऊंगा. वो कम ही होगा. उन्हें पूरी दुनिया घुमाना है. हमारी परवरिश में उन्होंने अपने कई सपनों की कुर्बानी दी है. उनके उन सभी सपनों को पूरा करना है . इंडियन आइडल से जो कार मिली है. उसे लेकर केदारनाथ घूमने जा रहा हूं. इसके साथ ही इनामी राशि का कुछ हिस्सा मैं अपने होम टाउन में म्यूजिक स्कूल बनवाने में भी खर्च करूंगा ताकि वहां के बच्चों को अच्छा म्यूजिक सीखने को मिले ताकि वो भी इंडियन आइडल जैसे मंच पर आकर परफॉर्म कर सके.

म्यूजिक को लेकर अब आपका क्या ड्रीम है?

बड़ी जगह पर पहुँचना है ये नहीं सोच रहा हूं बल्कि ये सोचा है कि अच्छा म्यूजिक बनाना है. जहां तक प्लेबैक सिंगिंग की बात है तो इतने लीजेंड लोग बॉलीवुड में गा रहे हैं. मुझे एक ही गाना मिल जाएगा तो मैं खुद को खुशनसीब समझूंगा.

सलमान खान के आप परिचित में हैं ये बातें और साथ में आपकी तस्वीर लगातार आती रही हैं?

हम एक दूसरे से मिले हैं बस ये कह सकता हूं. निर्देशक महेश मांजरेकर ने एक गाने के लिए मुझे बुलाया था. वहीं पर सलमान सर से मेरी मुलाकात हुई थी और फ़ोटो ली थी. सलमान खान सर की फ़िल्म के लिए गा पाया तो वो सपने के सच होने जैसा होगा. सलमान सर की फ़िल्म से जुड़ना मतलब सीधे तौर पर बॉलीवुड में एंट्री हो जाना है.

इंडियन आइडल में आपका नाम सिंगर अरुनिता के साथ लगातार जोड़ा गया है कितनी सच्चाई है?

हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इंडियन आइडल के 6 प्रतियोगी के साथ हमारी वैसी ही बॉन्डिंग है. आप कभी हमें साथ में देखेंगे तो समझ जाएंगे. ये ज़िन्दगी भर की दोस्ती है. हम साथ में काम भी करना चाहते हैं. हम तो मुम्बई में आसपास घर भी लेने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version