15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: इंडियन आइडल का विनर मैं बन जाऊंगा ऐसा सोचना मेरे लिए मुश्किल था, जानिए ऋषि सिंह ने ऐसा क्यों कहा…

ऋषि सिंह ने कहा कि, इंडियन आइडल के मंच पर मुझे काफी लोगों की तारीफें मिली हैं. ये लाइफटाइम अचीवमेंट की तरह बन गया है. बहुत सारे सेलिब्रिटीज आए थे. उन्होने मेरे बारे में बहुत अच्छा-अच्छा बोला और मुझे बहुत सी चीज़ें ऑफर भी की, तो ये आगे बहुत काम आने वाला है.

रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी को सिंगर ऋषि सिंह ने अपने नाम कर लिया है. वह इस जर्नी को एक सपने के सच होने जैसा करार देते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा इस बात क़ी खुशी है कि आखिरकार उन्होने अपने माता -पिता को प्राउड महसूस करवाया. उर्मिला कोरी से हुईं बातचीत के प्रमुख अंश…

क्या आपको लगा था कि आप इंडियन आइडल के विनर बन जाएंगे?

इंडियन आइडल विनर मैं बन जाऊंगा. ये लगना मुश्किल था, क्योंकि सभी बेहतरीन गाते हैं. सभी बहुत मेहनत करते हैं.इसके साथ ही सभी संगीत में विधिवत ट्रेनिंग लेकर पहुंचें थे, जबकि मैं नहीं,तो मन में एक डर था. हां अब जब मैं विनर बन गया हूं, तो मैं बहुत खुश हूं कि अपने मम्मी डैडी को मैंने प्राउड किया है.

इंडियन आइडल के मंच पर आपने कई तारीफे पायी हैं, लेकिन सबसे यादगार कौन सा था?

इंडियन आइडल के मंच पर मुझे काफी लोगों की तारीफें मिली हैं. ये लाइफटाइम अचीवमेंट की तरह बन गया है. बहुत सारे सेलिब्रिटीज आए थे. उन्होने मेरे बारे में बहुत अच्छा -अच्छा बोला और मुझे बहुत सी चीज़ें ऑफर भी की, तो ये आगे बहुत काम आने वाला है. राकेश रोशन सर ने कहा था कि मैं ऋतिक रोशन के प्लेकबैक के लिए परफेक्ट रहूंगा. उन्होने फ़ोन पर ऋतिक से मेरी बात भी करवायी.

इंडियन आइडल की इस जर्नी में कभी शो मस्ट गो ऑन वाला मामला भी हुआ, जब आपकी तबीयत या किसी और परेशानी से आप जूझ रहे हो, लेकिन आपने परफॉर्म किया?

हां कभी -कभी ऐसा होता था. हम ठीक नहीं रहते थे. तबीयत ख़राब रहती थी. हम 100 प्रतिशत देने के काबिल नहीं रहते थे. उस वक़्त के लिए भी हमारे मेंटर एक हल निकाल लेते थे कि उस बेसिस पर ही हमें जजमेंट मिलता था, तो कभी कोई दिक्कत नहीं हुईं.

विराट कोहली सोशल मीडिया पर आपको फॉलो करते हैं, जब आपको यह बात पता चली, तो आपका क्या रिएक्शन था?

मेरा टाइम बन गया वाला पल था, जिसको सब फ़ॉलो करते हैँ. वो मुझे फ़ॉलो कर रहा है. उनके लिए बहुत सम्मान और प्यार है. उम्मीद करता हूं कि आगे भी मैं उनको इसी तरह प्यार पाता रहूं.

अयोध्या से इंडियन आइडल विनर बनने का सफर में सबसे बड़ा आपके लिए स्ट्रगल क्या रहा है?

उसको मैं संघर्ष नहीं, बल्कि अनुभव कहूंगा, क्योंकि इस दौरान हमने बहुत सी नयी चीज़ें सीखी. वो एक्सपीरियंस और एडवांसमेन्ट हुईं है हमलोग के अंदर की हम हर एपिसोड के साथ बेस्ट होते जा रहे थे.

म्यूजिक में आगे भी कुछ फॉर्मल ट्रेनिंग लेने की सोच रहे हैं?

जैसा क़ी सभी को पता है कि मेरी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं हुईं है, आगे भी ऐसा कुछ प्लान नहीं है. जो भी मैंने सीखा है ऑब्जरवेशन से ही सीखा है, फिर अपनी सोच से अलग कुछ किया है. आगे भी ऐसा ही करना है. मैं म्यूजिक को गॉड गिफ्टेड मानता हूं. मैं अरिजीत सिंह को अपना आइडल मानता हूं. उनसे अब मिलने क़ी मेरी ख्वाहिश है.

आपकी आगे की प्लानिंग क्या है, प्लेबैक सिंगिंग पर फोकस करना है या इंडिपेंडेंट म्यूजिक में मुकाम बनाना है?

अपने म्यूजिक को ऐसा बनाना है, जो कई मायनों में बहुत अलग हो. मुझे बहुत ग्रो करना है. मैं प्लेबैक सिंगिंग और इंडिपेंडेंट म्यूजिक दोनों में बैलेंस बनाना चाहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें