Exclusive: खतरों के खिलाड़ी के दौरान सबसे ज़्यादा मिस घर का खाना करता हूं- रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. फिलहाल केप टाउन में इस एक्शन रियलिटी शो की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है.
खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. फिलहाल केप टाउन में इस एक्शन रियलिटी शो की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है. केपटाउन से इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ हुई बातचीत में इस सीजन, इसके प्रतियोगियों और उनकी आनेवाली फ़िल्म सर्कस पर उर्मिला कोरी के साथ हुई बातचीत के अंश…
खतरों के खिलाड़ी की अब तक की जर्नी है?
यह खतरों के खिलाड़ी का मेरा सांतवा सीजन है .जर्नी बहुत ही यादगार रही है . इस दौरान मुझे बड़ों का ही नहीं,बच्चों का भी भरपूर प्यार मिला है.
हर साल कुछ नया करना है, यह बात कितना प्रेशर देती है?
मैं इसे प्रेशर नहीं,बल्कि चुनौती की तरह लेता हूं.अच्छी बात ये है कि हर नए सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा ज़्यादा अच्छा एक्शन और हूयमर होता है. इस साल भी अच्छे प्रतियोगी इस सीजन का हिस्सा हैं.
इस साल क्या कुछ नया होने है?
बहुत कुछ नया होने वाला है.चॉपर और दूसरी चीज़ें पहली बार भारत के किसी रियलिटी शो में इस्तेमाल होंगी.हम छह महीने पहले से केपटाऊन की टीम के साथ डिस्कस करते हैं कि क्या करना है.कैसे करना है.
पेचेक इन सालों में कितना बढ़ा है?
पेचेक मेरे लिए मायने नहीं रखता है.दर्शकों का प्यार मायने रखता है.जो बहुत मिला है.
केपटाउन में कब तक आप लोग रहने वाले हैं?
हम यहां पर 45 दिनों तक रहेंगे.15 जुलाई तक हम यही रहने वाले हैं .प्रतियोगियों के साथ बहुत सारा धमाल मचा रहे हैं. इस शो का कैनवस बहुत बड़ा और महंगा है. शूटिंग करना आसान नहीं होता है.तामपान 2 डिग्री होता है.उसमें पानी वाला स्टंट करना बहुत मुश्किल रहता है.
केपटाउन में शूटिंग के दौरान सबसे ज़्यादा क्या मिस करते हैं?
मैंने सबसे ज़्यादा घर का खाना मिस करता हूं.15 दिनों के बाद ही यह शुरू हो जाता है कि कब घर का खाना खाऊंगा.
इस बार के प्रतियोगी कैसे हैं,आपके अनुसार विनर कौन हैं?
मैं विनर के बारे में इतनी जल्दी नहीं बता सकता हूं.हां ये ज़रूर कहूंगा कि सभी प्रतियोगी बहुत ही कंपेटेटिव हैं.इस बार वो लोग आसानी से हार मानने वालों में से नहीं है.बहुत कम प्रतियोगियों ने बीच में गेम छोड़ा है.सभी ने पूरा करने की कोशिश की है.
आपकी ज़िंदगी का सब्से बड़ा फियर फैक्टर क्या है?
लोग जिनसे मैं प्यार करता हूं.उन्हें हेल्थी और हैप्पी देखना चाहता हूं.उन्हें खोने का डर ही मेरा सबसे बड़ा डर है
शो के दौरान हम देखते हैं कि जब प्रतियोगी हार मानने लगते हैं,तो आप उन्हें मोटिवेट करते हैं.निजी जिंदगी में जब आप कभी हार मानते हैं,तो किसकी तरफ देखते हैं?
मुझे लगता है कि किसी और की तरफ देखने से अच्छा है कि यह मेरी लड़ाई है और मुझे ही इससे निपटना पड़ेगा मेरे लिए इंस्पिरेशन से ज़्यादा कड़ी मेहनत और अनुशासन मायने रखता है
अपने काम के बाद आप किस तरह से खुद को रिलैक्स करते हैं?
और लोगों की तरह रिलैक्स करने के लिए मुझे रविवार का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.मेरे लिए मेरा काम ही एन्जॉयमेंट है.मेरे काम में कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है,लेकिन वह मुझे कभी स्ट्रेस नहीं देता है.
साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर हावी हो रही है,इस बहस पर आपका क्या कहना है?
हमेशा एक नयी बहस शुरू हो जाती है. छह महीने पहले नेपोटिज्म था तो अभी साउथ बनाम बॉलीवुड सब कर रहे हैं.हिंदी सिनेमा खत्म.मैं बस ये पूछना चाहता हूं कि आप बांट क्यों रहे हो.हम सब एक हैं.सभी फिल्में अच्छी करें.
पुलिस वाली वेब सीरीज पूरी हो गयी?
नवंबर में उसकी बची हुई शूटिंग पूरी होगी.अगले साल अमेज़न प्राइम पर वह सीरीज आएगी.सर्कस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अगली फिल्म कौन सी होगी?
सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म होगी. जिसकी शूटिंग शुरू अगले साल शुरू करूंगा. नए चेहरे भी अजय के साथ फ़िल्म का हिस्सा होंगे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.