Exclusive : सेक्योरिटी गार्ड पिता का बढ़ाया मान… केबीसी के दूसरे करोड़पति बनें साहिल आदित्य अहिरवार

कौन बनेगा करोड़पति 13 के इस सीजन के दूसरे करोड़पति मध्यप्रदेश के साहिल आदित्य अहिरवार बन गए हैं. एक करोड़ की धनराशि जीत चुके साहिल 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं. 19 वर्षीय साहिल आदित्य अहिरवार का सपना आईएएस ऑफिसर बनना है.

By कोरी | October 20, 2021 5:48 PM
an image

कौन बनेगा करोड़पति 13 के इस सीजन के दूसरे करोड़पति मध्यप्रदेश के साहिल आदित्य अहिरवार बन गए हैं. एक करोड़ की धनराशि जीत चुके साहिल 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं. 19 वर्षीय साहिल आदित्य अहिरवार का सपना आईएएस ऑफिसर बनना है. केबीसी में उनकी जर्नी और भविष्य संबंधी योजनाओं पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत…

किस तरह से इस पूरी जर्नी को देखते हैं ,सोचा था कि एक करोड़ की राशि अपने नाम कर पाएंगे?

कौन बनेगा करोड़पति की जर्नी इतनी सिंपल तो होती नहीं है. काफी अप्स और डाउन थे. अच्छा लगा फाइनली मैं हॉट सीट पर बैठा और मैंने अमिताभ बच्चन जी के साथ एक गेम खेला तो एक शानदार अनुभव था. सबसे ज़्यादा खुशी इस बात की है कि मुझे अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताने का मौका मिला. एक करोड़ जीतूंगा ये सोचा नहीं था लेकिन हां अच्छा खेलूंगा ये तय था.

कितने साल से आप केबीसी में आने की कोशिश कर रहे है?

केबीसी में ये मेरी दूसरी कोशिश थी. कॉलेज के पहले साल में कोशिश की थी उस वक़्त नहीं हुआ था.

बिग बी के साथ अनुभव को किस तरह से परिभाषित करेंगे?

बहुत ही खास. वे सेट पर भी आते हैं तो रनिंग करते हुए आते हैं. उनको देखते ही आपको एक एनर्जी आती है कि सर इस उम्र में भी इतना अच्छा कर रहे है. वे बहुत ही फ्रैंक होकर बात करते हैं कि आप मिलने के साथ ही उनके साथ सहज हो जाते हैं. उन्होंने पढ़ाई भविष्य संबंधी योजनाओं सभी पर बात की. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनको छू नहीं सकते हैं लेकिन मैंने दूर से ही उनको चरण स्पर्श ज़रूर किया.

साहिल आपकी पढ़ाई क्या रही है और कैरियर को लेकर भविष्य संबंधी क्या योजनाएं हैं?

मैं मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के लवकुश जगह से आता हूं. मेरी स्कूलिंग छतरपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय पन्ना से हुई है. सागर विश्वविद्यालय से मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं. मेरा बीए में आखिरी साल है. 10 वीं के बाद ही मेरा रुझान सिविल सर्विस की ओर जा रहा था. मैं आईएएस ऑफिसर बनना चाहता हूं. यूपीएससी एग्जाम के लिए मैंने तैयारी कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही शुरू कर दी है.सेल्फ स्टडी के तौर पर सिविल सर्विस के लिए मेरी तैयारी का दौर चल रहा है.

सिविल सर्विस के लिए जो आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं वो केबीसी में आपके कितना काम आया?

केबीसी में एक दो विषय पर सवाल तो आते नहीं है लेकिन मैं ये ज़रूर कहूंगा कि नवोदय विद्यालय से जो मेरी पढ़ाई हुई है. वहां से जिस तरह से अच्छे टीचर का सहयोग मिला।मेरी छठी से बारहवीं की जो पढ़ाई हुई है. उसने मेरे बेस को काफी मजबूत बनाया ।बाद में कॉलेज में दूसरे विषयों पर फोकस किया है. कुलमिलाकर अब तक के पूरे जीवन की पढ़ाई और अनुभव काम आया.

आपके परिवार के बारे कुछ बताइए?

मेरे पापा सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वे नोयडा में काम करते हैं मां हाउसवाइफ हैं. एक छोटा भाई है.

आपकी ज़िंदगी का संघर्ष क्या रहा है?

आर्थिक संघर्ष रहा है. जैसा कि मैंने बताया कि मेरे पिता सिक्योरिटी गार्ड है।उनकी तनख्वाह 15 हज़ार रुपये है. नवोदय विद्यालय में फीस माफ थी तो ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन कॉलेज आने के बाद बहुत दिक्कतें हुई लेकिन पापा ने हमेशा बहुत सपोर्ट किया. उनका कहना है कि कुछ भी हो जाए पढ़ाई पूरी मेहनत और ईमानदारी से करो सफलता मिलेगी ही. मेरे पिता ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो उनको इस बात का बहुत दुख है इसलिए वो चाहते हैं कि हम खूब पढ़े. वो कहते हैं कि पढ़ाई से ही जीवन बदला जा सकता है. मेरे टीचर्स के अलावा मेरे ताऊजी का बेटा भी मेरी पढ़ाई में बहुत मदद करते हैं. हमेशा मुझे अच्छा करने के लिए गाइड करते हैं.

जीती हुई राशि का किस तरह से इस्तेमाल करने वाले हैं?

हमलोग अभी भाड़े के घर में रहते हैं तो मैं अपने माता पिता को उनका अपना घर खरीद कर देना चाहूंगा. मेरे छोटे भाई को क्रिकेट से बहुत लगाव है वो क्रिकेट में ही कुछ करना चाहता है तो एक अच्छे क्रिकेट अकादमी में उसका दाखिला करवाऊंगा और अपनी आईएएस की तैयारी में पैसे लगाऊंगा.

आपकी हॉबीज क्या हैं?

मुझे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है. मुझे ट्रैवेल करने का बहुत शौक़ है. हिंदी की नॉवेल और कहानियां पढ़ना भी बहुत पसंद करता हूं.

मौका मिला तो क्या किसी दूसरे रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनना चाहेंगे?

नहीं, मेरा सपना सिर्फ केबीसी का था. 14 साल की उम्र से मैं इस शो में आना चाहता था. अमिताभ बच्चन जी के साथ गेम खेलना चाहता था. वो सपना पूरा हो गया।अब पढ़ाई पर फोकस करना चाहता हूं.

Exit mobile version