Exclusive: शांतनु माहेश्वरी बोले- मुझे नहीं… लेकिन मेरी मां को पूरा भरोसा था कि मैं एक्टर बनूंगा

टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी जल्द ही वेब सीरीज टूथपरी में नजर आ रहे हैं. शो को लेकर उन्होंने कहा कि ये वैम्पायर सीरीज का इंडियन वर्जन है. सीरीज का कंटेंट और ट्रीटमेंट बहुत ही अलग है, इसलिए यह लोगों को पसंद आ रहा है.

By कोरी | May 8, 2023 3:56 PM
an image

टीवी, फिल्मों के बाद अभिनेता शांतनु माहेश्वरी इन-दिनों ओटीटी प्लेटफार्म में वेब सीरीज टूथपरी में नजर आ रहे हैं. अपने इस शो के बारे में वह कहते हैं कि लोगों ने इस तरह का शो नहीं देखा है. ये वैम्पायर सीरीज का इंडियन वर्जन है. सीरीज का कंटेंट और ट्रीटमेंट बहुत ही अलग है, इसलिए यह लोगों को पसंद आ रहा है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

अपने किरदार के लिए आपको क्या सीखना और भूलना पड़ा?

मैं खुद भी कोलकाता से हूं, तो किरदार को आत्मसात करने में निर्देशक के साथ -साथ मेरे इनपुट्स भी थे. मैंने आसपास वैसी दुनिया देखी है. अपने किरदार के लिए मुझे ज्यादा कुछ भूलना नहीं पड़ा बस मुझे जो पल होते हैं, उनमें रिएक्ट करना था. बॉय नेक्स्ट डोर किरदार है, लेकिन इस बात का ख्याल रखना था कि कुछ भी ओवर या अंडर प्ले नहीं करना हैं.

फिल्म में आपका किरदार ऐसा है, जिसके लिए उसके सारे फैसले उसकी फॅमिली ही कर रही है, आप इस पहलू पर किरदार से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं?

मेरी फॅमिली ने हमेशा मेरे फैसले मुझे लेने दिए हैं, लेकिन हां मेरे माता पिता को मुझे पर मुझसे ज्यादा भरोसा था. उन्हें लगता था कि मैं डांस और एक्टिंग में बहुत अच्छा कर सकता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता था. मेरी मां को तो बहुत भरोसा था. वह अक्सर मुझे बोलती थी कि तुम एक्टर बनोगे.

सीरीज में रेवती, शाश्वत जैसे सीनियर एक्टर्स हैं, उनके साथ शूटिंग के दौरान क्या नर्वस भी हुए थे?

पूरी तरह से एक फ्रेंडली माहौल था. इतने उम्दा एक्टर्स हैं, शूटिंग के दौरान वह एकदम. सहज होते थे. वह आपको महसूस ही नहीं होने देते हैं कि वह इतने टैलेंटेड और अनुभवी एक्टर्स हैं. जब कभी मैं सीनियर एक्टर बना तो मैं अपने जूनियर एक्टर्स के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहूंगा.

गंगूबाई फिल्म करने के बाद एक्टर के तौर पर चीज़ें कितनी बदली है?

मैं अब और अधिक जिम्मेदार महसूस करता हूं. मुझे ध्यान में रखकर भूमिकाएं लिखी जा रही हैं. एक बार सफलता मिल जाने के बाद उसे बनाए रखना मुश्किल होता है. इसलिए मैं अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड हूं. इस बात को कहने के साथ मैं ये भी बताना चाहूंगा कि टूथपरी वेब सीरीज मुझे गंगूबाई से पहले ऑफर हो गयी थी.

आप अपने करियर में टेलीविजन को कितना श्रेय देते हैं?

आज मैं जो कुछ भी हूं टेलीविजन की वजह से हूं. मेरा पहला शो दिल दोस्ती डांस था, जहां मैंने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. मेरे टीवी के काम को देखकर ही गंगूबाई का ऑफर आया था. यह बात सभी जानते हैं। इसलिए मैं हमेशा टीवी का आभारी रहूंगा.

आप उम्दा डांसर भी हैं, क्या अभी फोकस एक्टिंग है ?

मैं दोनों में बैलेंस करता आया हूं और आगे भी करूंगा. मेरा सपना है कि डांस में मैं भारत को दुनिया के नक्शे पर लाऊं. मैं डांसिंग वाला किरदार करना चाहूंगा. अगर कभी गोविंदा की बायोपिक बनती है, तो मुझे यह अवसर पाकर बहुत खुशी होगी.

Exit mobile version