Vidyut Jamwal Inerview: मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा के बड़े एक्शन स्टार्स में से एक विद्युत जामवाल जल्द ही फ़िल्म खुदा हाफ़िज़ अग्निपरीक्षा चैप्टर 2 में नज़र आएंगे।इस फ़िल्म में भी विद्युत का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन एक अलग अंदाज में ।उनकी इस फ़िल्म,शादी और दूसरे पहलुओं पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत
खुदा हाफ़िज़ अग्निपरीक्षा चैप्टर 2 में इस बार क्या खास होने वाला है?
पिछली बार मैं अपनी बीवी के लिए लड़ा था,इस बार मैं अपने बच्ची के लिए लड़ रहा हूं. जब मैं इस बार लड़ रहा था,तो मैंने महसूस किया कि ये वो वाला एक्टर नहीं है. इसके लिए और पागलपन चाहिए. मैंने बचपन से ये सुना है कि खासकर महिलाओं के मुंह से कि अगर उनके बच्चे को कोई कुछ कर दे तो वो किसी की जान लेने से भी पीछे नहीं रहेंगी. पुरुषों के लिए कि वह अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं. इस फ़िल्म में मेरा किरदार लखनऊ के कसाई बाड़े में घुसकर मार पीट की है और मिश्र के पिरामिड में भी.
आप के किरदार के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्या था?
डायरेक्टर को स्क्रिप्ट को लेकर बहुत ही क्लैरिटी है. एक्ट्रेस का किरदार हो या मेरा किरदार हो क्या करेंगे उन्हें पता है,तो हमारा काम आसान हो जाता है.
निजी जिंदगी में आप कैसे पिता बनेंगे ?
मेरी बेटी होगी,तो उसे पूरी आजादी मिलेगी. हम अपनी बेटियों को अक्सर कहते रहते हैं,वहां मत जाना. वहां जाना तो भाई को लेकर जाना. मैं तो बोलूंगा तुम्हें जो करना है ,कर लो. तुम्हारा बाप है ना. अपने बेटे को मैं ये ज़रूर सिखाऊंगा कि औरतों का किस तरह से सम्मान करना चाहिए. औरतों के सम्मान के लिए उसे हमेशा स्टैंड लेने की भी सीख दूंगा.
अक्सर कहा जाता है कि माहौल सही नहीं है इसलिए लड़कियों पर पाबंदियां लादी जाती है?
जबसे मैं पैदा हुआ हूं,तब से माहौल यही चल रहा है. सरकार नहीं समाज बदलाव ला सकता है. वैसे मुझे लगता है कि अगर बहन है और एक दो भाई है,तो वो भाई बहुत सही निकलेंगे. बहुत कम ऐसे केसेज होंगे जहां बहन और भाई साथ साथ एक अच्छी बराबरी वाले माहौल में पल बढ़ रहे हो और वो भाई बाहर जाकर लड़कियों से बदतमीजी करेगा. कुलमिलाकर लड़कियों और लड़कों को बराबरी वाले माहौल में पालिए.
आपको आपके घर में कितनी फ्रीडम मिली थी?
बहुत ज़्यादा,पापा आर्मी में थे. मां को कहा कि मॉडलिंग में जाना है. मां ने कहा कि हां तुझे करना चाहिए. बहुत हैंडसम है तू और मेरी गलतफहमी यकीन में बदल गया, तो जो आप करना चाहते हैं,वो करने देना और ये कहना कि हम हैं ना तेरे आसपास,बड़ी बात है.
आपकी उंगलियों में बटर फ्लाई की अंगूठियां क्या कोई ज्योतिष विज्ञान वाला मामला भी है?
हां ,मैं उन्हें अपने लिए लकी मानता हूं.
क्या आप भी किस्मत में यकीन करते हैं?
जो हार्ड वर्क करता है, वो लक को बहुत मानता है. जो सिर्फ लक को मानता है,वो कुछ नहीं करता है कि मैं घर पर ही रहूंगा और कमाल हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है.
आप एक्शन स्टार के तौर पर बॉलीवुड के दूसरे एक्शन स्टार्स के काम पर कितना ध्यान देते हैं?
मैं बहुत ज़्यादा कंपेटेटिव हूं, लेकिन मेरा मुकाबला खुद से है. अगर आपको यकीन है कि आपके जैसा कोई है ही नहीं ,तो दूसरों से कम्पीट क्यों करना है. मुझे लगता है कि मेरे जैसा कोई नहीं है.
आपकी मंगेतर नंदिता महतानी आपके स्टंटस को लेकर फिक्रमंद होती हैं क्या?
पहले मां को होता था ,फिर बहन को अब मंगेतर. कोई ना कोई आता रहता है. हम थोड़े ना छलांग मारना छोड़ देंगे.
शादी कब करने की प्लानिंग है?
सगाई बिना प्लान के की थी शायद शादी भी वैसे ही करूं. वैसे अभी कुछ भी प्लान नहीं है.