Fact Check: अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी पुष्पा 2 को पांच दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया. बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के कारण फिल्म ने रिकार्ड बना लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक बड़ी-सी स्क्रीन पर पुष्पा 2 के एक सीन को दिखाया गया है. इसे देखने के बाद लोगों को खुशी से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि विदेश के सिनेमा हॉल में पुष्पा की एंट्री पर विदेशी भी पागल हो गए.
विश्वास न्यूज न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच की. यह फर्जी साबित हुई. पता चला कि वर्ष 2016 के एक वीडियो को एडिट करके वायरल क्लिप तैयार की गई है. असली वीडियो में लोग कोई फिल्म नहीं, बल्कि फुटबॉल मैच देख रहे थे. इससे पहले भी असली वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके शाहरुख खान की फिल्म के नाम से वायरल किया जा चुका है. उस पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है.
क्या हो रहा है वायरल
Madhya_pradesh_trending नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने पांच दिसंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘पुष्पा की ENTRY पर विदेशी भी हो गए पागल. विदेश के सिनेमाहाल ऐसे होते हैं.’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है. इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं. पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया. अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करने पर हमें हार्ट न्यूज वेस्ट कंट्री नामक एक यूट्यूब चैनल पर असली वीडियो मिला. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल मैच चल रहा है. 17 जून 2016 को अपलोड इस वीडियो में जानकारी देते हुए बताया गया कि स्क्रीन पर यूरो 2016 टूर्नामेंट का एक फुटबॉल मैच चल रहा था.
सर्च के दौरान ब्रिस्टल सिटी फुटबॉल क्लब की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप जैसी तस्वीर नजर आई. इस रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रिस्टल के एश्टन गेट स्टेडियम में वेल्स और इंग्लैंड के बीच फुटबॉल मैच हुआ था. इस मैच में इंग्लैंड की जीत हुई थी. जब इंग्लैंड की टीम ने गोल किया तो प्रशंसक खुशी से झूम उठे. यह वीडियो उसी दौरान का है. इस रिपोर्ट को 17 जून 2016 को पब्लिश किया गया. यहां असली वीडियो भी देखा जा सकता है.
विश्वास न्यूज ने अधिक जानकारी के लिए मुंबई स्थित सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो एडिटेड है.
जांच के अंत में madhya_pradesh_trending नाम के इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की गई. इस हैंडल को 18 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं.
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो फेक साबित हुआ. फुटबाल मैच से जुड़े वीडियो को एडिट करके पुष्पा 2 के नाम पर वायरल किया गया.
Also Read
Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें
Fact Check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral Video का सच यहां जानें
Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को कुछ संशोधनों के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)