Fact Check: पुष्पा 2: द रूल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और फैंस पुष्पराज के रूप में अल्लू अर्जुन के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्शन-थ्रिलर ने कई बिग बजट फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वर्ल्डवाइड यह 1500 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है. पुष्पा 2 फुल स्पीड के साथ लगातार आगे बढ़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई रुकने वाली नहीं है. अब फिल्म के सामने एक और बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
पुष्पा 2 की स्क्रीन शेयरिंग को लेकर हुआ पंगा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 की स्क्रीन शेयरिंग को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के बीच कुछ असहमतियां हो गई हैं. दरअसल वरुण धवण की बेबी जॉन इस क्रिसमिस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, तो मेकर्स चाहते हैं कि एक्शन थ्रिलर को लंबा वीकेंड का फायदा मिले और सिनेमाघरों के स्क्रीन्स में प्रायोरिटी भी.
पुष्पा 2 को पीवीआर आईनॉक्स चेन से हटाया गया?
हालांकि पुष्पा 2 तीसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई कर रही है, इसलिए अल्लू अर्जन की फिल्म के मेकर्स झुकने के लिए तैयार नहीं है. इसी बात पर अनिल थडानी का थिएटर्स वालों से पंगा हो गया. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, अनिल थडानी ने डिस्ट्रीब्यूटर के सामने यह शर्त रखी कि दोनों फिल्मों को 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सिनेमाघरों में समान संख्या में दिखाया जाए. हालांकि थिएटर चेन सहमत नहीं हैं. इसलिए पुष्पा 2 को उत्तर भारत में सभी पीवीआर आईनॉक्स चेन से हटा दिया गया है.
पुष्पा 2: द बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धांसू कमाई
पुष्पा 2: द रूल हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के दो हफ्ते के अंदर इसने 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बीच, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, मैथिरी मूवी मेकर्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन स्टारर ने दुनिया भर में 1,500 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फासिल जैसे स्टार्स हैं.