Anupama: इस समय सोशल मीडिया पर राजन शाही के शो अनुपमा से रूपाली गांगुली के हटने की खबरें तेजी से फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाले तीन महीनों में एक्ट्रेस शो छोड़ देगी. ये भी कहा जा रहा कि शो में 15 साल का फिर से लीप आएगा और नये कास्ट की एंट्री होगी. इन खबरों के बाद फैंस काफी परेशान हो गए है और सच्चाई जानना चाहते हैं. अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है.
अनुपमा नहीं छोड़ रही रूपाली गांगुली
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा कि अनुपमा से रूपाली गांगुली का ट्रैक शो से खत्म होने वाला है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मानें तो, सूत्र ने बताया कि, रूपाली शो को नहीं क्विट कर रही और कहीं नहीं जा रही. ये सारी अफवाहें सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है, ताकि शो को लेकर एक हाइप क्रिएट हो. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कुछ समय से शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसपर कुछ नहीं कहा गया है और एक्ट्रेस ने भी चुप्पी साधा हुआ है.
जानिए अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद क्या दिखाया गया
गौरतलब है कि अनुपमा में अक्टूबर 2024 को 15 साल का लीप आया था. लीप के बाद कई नये किरदारों की एंट्री हुई थी. ट्रैक में दिखाया गया था कि राही अनु से अलग होकर द्वारका में रहती थी. अनु उसे खोजने के लिए द्वारका जाती है और इसमें उसकी मदद प्रेम करता है. राही उसके साथ वापस अहमदाबाद आ जाती है. अंश, परी, ईशानी और माही का किरदार दिखाया जाता है. काव्या की बेटी माही को अनु अपनी बेटी जैसा प्यार करती है. कहानी आगे-आगे बढ़ती है और दिखाया जाता है कि माही को प्रेम से प्यार हो जाता है. हालांकि प्रेम और राही एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें– Anupama: अनुज के बाद रूपाली गांगुली भी छोड़ रही राजन शाही का शो अनुपमा? आएगा लीप, होगी नये किरदारों की एंट्री
यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम