23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो इमली हो रहा ऑफ-एयर? इस पोस्ट को देख यूजर्स सोच में पड़े, लेटेस्ट अपटेड

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो इमली दर्शकों को काफी पसन्द आता है. इस वजह से शो टीआरपी भी काफी अच्छी बटोरता है. निर्माता गुल खान के एक पोस्ट को देखकर फैंस काफी परेशान हो गए है. उन्हें लग रहा है कि इमली ऑफ-एयर होने वाला है.

Imlie: फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो इमली को लेकर लेटेस्ट अपडेट है. स्टार प्लस का ये लोकप्रिय सीरियल हर बार टीआरपी रेस में टॉप 5 शोज में शामिल रहता है. इसके लीड कैरेक्टर फहमान और सुंबुल की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसन्द आती है. इस बीच निर्माता गुल खान के एक पोस्ट को देखकर फैंस सोच में पड़ गए. इस पोस्ट के हिसाब से फैंस कयास लगा रहे है कि शो कही खत्म तो नहीं होने वाला है.

इमली हो रहा ऑफ-एयर

शो इमली का ये सीजन खत्म होने वाला है. ऐसा हम नहीं, यूजर्स ट्विटर पर निर्माता गुल खान के पोस्ट को देखकर कमेंट कर रहे है. गुल ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है और जिसमें सीज़न फिनाले लिखा हुआ है. इसे देखकर फैंस काफी अपसेट हो गए. उन्हें लग रहा है कि इमली का ये सीजन खत्म होने वाला है.

अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इमली ऑफ एयर हो रहा है या नहीं. लेकिन फहमान खान और सुंबुल तौकीर के फैंस लगातार ट्विटर पर इस बात को लेकर अपनी परेशानी बता रहे है. यहां देखिए ट्विटर यूजर्स के वायरल पोस्ट.


इमली का ट्रैक

इमली के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो चीनी के लापता होने की खबर मालिनी को पता चल जाती है. मालिनी सोचती है कही चीनी आर्यन के साथ तो नहीं. चीनी को इमली की यादी आती है. दूसरी तरफ इमली चीनी वापस ले जाने के लिए दिल्ली आती है. इमली को अपने पुरान दिन याद आते है जब वो दिल्ली अपनी आंखों में सपने लेकर आई थी. वो सोचती है कि यह शहर उसके लिए बना ही नहीं है.

Also Read: Imlie: शो में ‘इमली’ की सास बनी है भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह, आपने किया नोटिस? PICS
सुंबुल तौकीर का फोटोशूट

सुंबुल तौकीर खान का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सुंबुल इस फोटोशूट में स्टाइलिश ड्रेस में तसवीरें क्लिक करवाती दिखी. बोल्ड ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का मेकअप भी काफी जबरदस्त है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर वो काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें