8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Falguni Pathak ने ऋतिक रोशन संग जमकर किया गरबा, दोनों के डांस को देख फैंस बोले- गरबा क्वीन के आगे सब फेल

ऋतिक रोशन और फाल्गुनी पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार्स को नवरात्रि इवेंट में डांस करते देखा जा सकता है. अभिनेता ने क्वीन के साथ गरबा डांस के साथ-साथ अपने कुछ हुक स्टेप भी किए.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन-दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसी बीच अब ऋतिक रोशन को फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के साथ गरबा करते हुए देखा जा सकता है. दोनों स्टार्स का ये डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋतिक का नवरात्रि जोश और उत्साह फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. एक्टर स्टेज पर काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.

ऋतिक और फाल्गुनी ने जमकर किया डांस

वीडियो में ऋतिक रोशन को डेनिम जींस और ओपन शर्ट में स्पॉट किया गया. वहीं फाल्गुनी ग्रे आउटफिट में कहर ढा रही है. जैसा कि फाल्गुनी को फिल्म कहो ना… प्यार है से अपना एक पल का जीना हुक स्टेप पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दोनों के डांस को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नए तरह का गरबा…सर आप तो छा गए. एक दूसरे यूजर ने लिखा, एक गाने की रानी फाल्गुनी…दूसरा डांस का सुपरस्टार लव यू. एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं इसे देखना बंद नहीं कर सकता…दोनों साथ में डांस करते सुपरहिट लग रहे हैं.”

Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘डांडिया क्वीन’ फाल्गुनी पाठक के साथ मनाई नवरात्रि, जमकर किया गरबा, देखें PHOTOS

नेहा और फाल्गुनी में छिड़ी है जंग

हाल ही में फाल्गुनी पाठक नेहा कक्कड़ के साथ अपनी अनबन को लेकर चर्चा में रही हैं. नेहा ने हाल ही में एक गाना ”ओ सजना” रिलीज किया, जो फाल्गुनी के फेमस सॉन्ग ”मैंने पायल है छनकाई” का रीमेक है. नेहा को सोशल मीडिया पर गाने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं फाल्गुनी ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में नेहा के रीमेक के बारे में भी बात की है. फाल्गुनी ने कहा था कि वह अपने गीतों को अनुकूलित करने के साथ ठीक थी, लेकिन उन्हें अच्छी तरह से किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें