फाल्गुनी पाठक ने लॉकडाउन में पड़ोसियों के लिए बालकनी से गाया गाना- कहीं दूर जब दिन ढल जाए…Video Viral

Falguni Pathak sings from her balcony to entertain neighbours in lockdown video: सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फाल्गुनी पाठक साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' का गाना ''कहीं दूर जब दिन ढल जाए'' गाते हुए नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | May 12, 2020 1:22 PM

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में सभी लोग घर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. देश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में लोग एकदूसरे का ख्‍याल रखने और पॉजिटिव रहने की सलाह दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्‍स लगातार सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं. फिल्‍म स्‍टार्स ने आगे आकर कई वीडियोज बनाये हैं जिसमें वह लोगों को हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इस बीच सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में फाल्गुनी पाठक साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘आनंद’ का गाना ”कहीं दूर जब दिन ढल जाए” गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्‍शन दे रहे हैं.

वीडियो में लोकप्रिय सिंगर अपने पड़ोसियों को एंटरटेन करती दिखाई दे रही हैं. वह अपनी बालकनी में खड़े होकर हाथ में माइक लेकर गा रही हैं. इस वीडियो में उनके आसपास की बिल्डिंग भी नजर आ रही है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ‘फाल्गुनी पाठक लॉकडाउन के दौरान मधुर गीतों से पड़ोसियों का मनोरंजन करते हुए…’

एक यूजर ने लिखा,’ भाग्यशाली पड़ोसियों को उनकी आवाज सुनने को मिलता है, जिसके लिए हमें अच्छी रकम चुकानी पड़ती है. शानदार फाल्गुनी पाठक आप लोगों का मनोरंजन कर रही हैं.’ 90 के दशक में अपने एलबम सॉन्ग से धूम मचाने वाली फाल्गुनी पाठक के इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: Neha Kakkar के ‘भीगी भीगी’ सॉन्‍ग ने मचाई धूम, रिलीज होते ही हुआ VIRAL

बता दें कि, साल 1987 में उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और जबरदस्‍त फैन-फॉलोविंग बना ली थी. एक बार जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने गायन को एक करियर के रूप में चुनने का फैसला कैसे किया? इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि यह अचानक से हुआ. उनका पहला एल्बम 1998 में रिलीज़ हुआ था और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने भी रिकॉर्ड किए हैं.

फाल्‍गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्‍ग्स में चूड़ी जो खनकी हाथों में, मैंने पायल है छनकाई, मेरी चुनर उड़ उड़ जाये, सावन में और आई परदेस से परियों की रानी जैसे कई गाने शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version