मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का निधन

famous theatre artist Usha Ganguly passes away : मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का कोलकाता में निधन हो गया. उन्‍होंने आज सुबह 7.30 बजे नींद में अंतिम सांस ली. वह 75 वर्ष की थी. उषा गांगुली के अचानक हुए निधन से पूरा रंगजगत स्तब्ध है. उनके परिवार के अनुसार उषा गांगुली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ.

By Budhmani Minj | April 23, 2020 1:17 PM
an image

मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का कोलकाता में निधन हो गया. उन्‍होंने आज सुबह 7.30 बजे नींद में अंतिम सांस ली. वह 75 वर्ष की थी. उषा गांगुली के अचानक हुए निधन से पूरा रंगजगत स्तब्ध है. उनके परिवार के अनुसार उषा गांगुली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ. बता दें उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार रंगमंच से सम्मानित भी किया गया था.

उषा गांगुली एक भारतीय थियेटर निर्देशक-अभिनेता और कार्यकर्ता थीं, जिन्हें 1970 और 1980 के दशक में कोलकाता में हिंदी थिएटर में उनके काम के लिए जाना जाता है. उषा गांगुली का जन्म 1945 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उन्होंने 1976 में रंगकर्मी थिएटर ग्रुप की स्थापना की, जो अपने प्रोडक्शंस जैसे कि महाभोज, रुदाली, कोर्ट मार्शल के लिए जानी जाती हैं. वह कोलकाता में हिंदी रंगमंच का अभ्यास करनेवाली एकमात्र थियेटर निर्देशक थीं, जो काफी हद तक बंगाली भाषी हैं.

साल 1998 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी, भारत के राष्ट्रीय संगीत अकादमी, नृत्य और नाटक द्वारा दिए गए निर्देशन के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें ‘गुडिया घर’ नाटक के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एक अंडरग्रेजुएट कॉलेज, भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कलकत्ता में एक शिक्षक के रूप में की थी. साथ ही उन्होंने उसी साल संगत कला मंदिर से अभिनय की शुरुआत की और अपने पहले नाटक मिठी की से काम शुरू किया. गाडी (शूद्रक द्वारा मृच्छकटिकम पर आधारित) (1970), जहाँ उन्होंने वसंतसेना की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2008 में अपनी सेवानिवृत्ति तक, भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में हिंदी व्याख्याता के रूप में अध्यापन कार्य जारी रखा और साथ में थिएटर का अभ्यास किया.

उन्होंने रेनकोट (2004) की स्क्रिप्ट पर काम किया था जो रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित ‘ओ हेनरी द गिफ्ट ऑफ द मैगी’ पर आधारित एक हिंदी फिल्म थी. फिल्‍म में अजय देवगन और ऐश्‍वर्या राय ने काम किया था.

उन्होंने रेनकोट (2004) की स्क्रिप्ट पर काम किया था जो रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित ‘ओ हेनरी द गिफ्ट ऑफ द मैगी’ पर आधारित एक हिंदी फिल्म थी. फिल्‍म में अजय देवगन और ऐश्‍वर्या राय ने काम किया था.

उनके चर्चित नाटकों में महाभोज (1984), लो‍क कथा (1987), होली (1989), कोर्ट मार्शेल(1991, रुदाली (1992), मुक्ति (1999), शोभायात्रा (2000), काशीनामा (2003), मानसी (बंगाली में) (2011) शामिल है.

Exit mobile version