मशहूर यूट्यूबर Abhiyuday Mishra की रोड एक्सीडेंट में मौत
मशहूर यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा (Abhiyuday Mishra Road Accident) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इंदौर के रहनेवाले अभ्युदय मिश्रा के यूट्यूब पर 1.49 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 353K सब्सक्राइबर हैं.
मशहूर यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा (Abhiyuday Mishra Road Accident) की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई. उन्हें फ्री फायर में स्काईलॉर्ड के नाम से भी जाना जाता था. कथित तौर पर घटना के समय अभ्युदय मिश्रा एमपी टूरिज्म राइडिंग टूर पर थे. रविवार दोपहर करीब 2 बजे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सोहागपुर के पास वो एक ट्रक चपेट में आ गए.
ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर
इंदौर के रहनेवाले अभ्युदय मिश्रा के यूट्यूब पर 1.49 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 353K सब्सक्राइबर हैं. अन्य बाइकर्स के साथ यंग इन्फ्लुएंसर वाइल्ड जर्नी में राइडर्स पर थे, जिसे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रायोजित किया गया था. उन्हें 21 सितंबर को खजुराहो से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जब बाइक सवार मढ़ाई की ओर जा रहे थे, तभी पिपरिया की ओर से आ रहे एक ट्रक ने नर्मदापुरम-पिपरिया हाईवे पर सोहागपुर कस्बे के पास यूट्यूबर को पीछे से टक्कर मार दी.
अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया
अभ्युदय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नर्मदापुरम में शिफ्ट किए जाने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई. दो दिनों तक संघर्ष करने के बाद, भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अभ्युदय मिश्रा को दाहिने पैर और जांघ में गंभीर चोटें आई थीं.
Also Read: Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में सतीश कौशिक निभायेंगे ये खास किरदार, पहला लुक आया सामने
ट्रक ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज
मिरर नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एमपी टूरिज्म बोर्ड के एक अधिकारी उमाकांत चौधरी ने कंफर्म किया कि यूट्यूबर का सोहागपुर में एक्सीडेंट हो गया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पुलिस ने उस ट्रक ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसने स्काईलॉर्ड को टक्कर मारी थी.