6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को देख बेकाबू हुई भीड़, फैंस ने कपल को घेरा, आगे हुआ ये… VIDEO

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में गुरमीत अपनी पत्नी को भीड़ से बचाते हुए बाहर निकालते दिखे. इस वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है.

एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते है. हाल ही में कपल माता-पिता बने है और पैरेंटहुड एजॉय कर रहे है. इस बीच गुरमीत और देबिना न्यू ईयर के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कपल को भीड़ ने सेल्फी के लिए घेर लिया. वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर के चारों तरफ लोग ही लोग दिख रहे है. अपनी पत्नी देबिना को भीड़ से निकालने के चक्कर में गुरमीत के चोट लग गई.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का ये वीडियो वायरल

दरअसल, नये साल का जश्न मनाने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विरल भयानी ने कपल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गुरमीत और देबीना के साथ फैंस फोटो लेने के लिए बेताब दिख रहे है. गुरमीत, देबिना को लेकर प्रोटेक्टिव दिखे और उन्हें भीड़ से बचाते दिखे. इस दौरान एक्टर के पैर में खरोंच आ गई.

यूजर्स कर रहे कमेंट

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितने अच्छे से अपनी वाइफ का ख्याल रखा गुरमीत ने. वहीं, कई यूजर ने उनकी चोट का मजाक उड़ाया. एक ने लिखा, कितनी ज्यादा छोटी चोट है. इमरजेंसी में लेके जाओ इसको कोई यार. एक यूजर ने लिखा, कौन सा ज्यादा चोट है, ये तो हमलोगों को ऐसे ही लगता रहता है. एक और यूजर ने लिखा, इतनी छोटी चोट के लिए कौन शो ऑफ करता है.

Also Read: Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2011 में शादी किया था. कपल पिछले साल माता-पिता बने. देबिना ने अप्रैल में बेटी लियाना को जन्म दिया था. उसके बाद 11 नवंबर को देबिना फिर से मां बनी और उनके घर एक नन्ही राजकुमारी आई. कपल अक्सर अपनी दोनों बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें पोस्ट करते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें