Don 3: कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह, ‘डॉन 3’ में होगा जबरदस्त धमाका

Don 3: एक लंबे इंतजार के बाद फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए फीमेल लीड की घोषणा कर दी. कियारा आडवाणी डॉन 3 में नजर आएंगी. रणवीर सिंह के अपोजिट उन्हें देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

By Divya Keshri | February 20, 2024 12:54 PM

Don 3: रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ की घोषणा के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. रणवीर नये डॉन बनकर सबके दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रॉकी की भूमिका निभाने के बाद, अब रणवीर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित है. डॉन 3 को आखिरकार कियारा आडवाणी के रूप में अपनी लीडिंग लेडी मिल गई है. यह पहली बार होगा जब रणवीर और कियारा पहली बार साथ में काम करेंगे.

‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी की एंट्री
एक लंबे इंतजार के बाद फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ के लिए फीमेल लीड की घोषणा कर दी. बॉलीवुड एक्टर कियारा आडवाणी डॉन 3 में नजर आएंगी. रणवीर सिंह के अपोजिट उन्हें देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा. फरहान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह, अब आएगा मजा. एक यूजर ने लिखा, रणवीर और कियारा की जोड़ी जबरदस्त लगेगी.


फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी
जब फरहान अख्तर ने ये घोषणा की रणवीर सिंह डॉन फ्रेंचाइजी में शाहरुख खान की जगह लेंगे, तो इसपर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. फैंस फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक में शाहरुख के रिप्लेस कर रणवीर सिंह को स्वीकार करने पर राजी नहीं थे. जिसके बाद वेरायटी के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि, “ये ऐसी चीजें हैं जिन पर हमने वर्षों से चर्चा की है, मैं कहानी को एक निश्चित दिशा में ले जाना चाहता था, लेकिन किसी तरह हम (शाहरुख खान और मैं) आम सहमति नहीं बना सके. हम आपसी सहमति से यह जानते हुए अलग हुए कि संभवत यह बेहतरी के लिए ही है. तो यह वहीं है.”


डॉन 3 में काम करने का मौका मिलने पर रणवीर सिंह ने कही ये बात
वहीं, रणवीर सिंह ने डॉन 3 में काम करने का मौका मिलने पर कहा था, “हे भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था.’ यह बताते हुए कि कैसे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कैसे उनके प्रभाव ने उनके मार्ग को आकार दिया. रणवीर ने कहा, “एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्मों से प्यार हो गया और हममें से बाकी लोगों की तरह, हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखा और उनकी पूजा की.”

Also Read: Don 3: कियारा आडवाणी नहीं इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह! ‘डॉन 3’ में होगा जबरदस्त धमाका


रणवीर सिंह के आनेवाले प्रोजेक्ट्स
रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ के अलावा इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ और ‘शक्तिमान’ को लेकर चर्चा में है. रणवीर के पास अगले दो वर्षों के व्यस्त शूटिंग शेड्यूल की योजना है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो वो फिलहाल अजय देवगन के नेतृत्व में सिंघम अगेन में अपनी भूमिका पूरी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए 50 दिनों से अधिक का फिल्मांकन किया गया है. इसके बाद वो डॉन 3 की शूटिंग में लग जाएंगे. अगस्त/सितंबर 2024 में फिल्मांकन शुरू करेंगे. ‘डॉन 3’ भारत और विदेश में सात महीने तक शूटिंग के बाद 2025 में रिलीज होगी. इसके बाद एक्टर ‘शक्तिमान’ को लेकर बिजी हो जाएंगे. ये बेसिल जोसेफ द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स इंडिया और साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित है.

Also Read: Don 3 में रणवीर सिंह संग इश्क लड़ाएंगी बॉलीवुड की ये हसीना, फरहान अख्तर ने किया कन्फर्म! जानें नाम

Next Article

Exit mobile version