Farhan Shibani Wedding: रियलिटी शो से शुरू हुई थी इस जोड़ी की लव स्टोरी, शिबानी के गले पर है एक खास टैटू

Farhan Shibani love story: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी. दोनों आज यानी 19 फवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पढ़ें इस जोड़ी की डिटेल लव स्टोरी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 1:19 PM

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जोड़ी को स्वर्ग में बना मैच माना जा रहा है. महीनों की अटकलों के बाद, यह जोड़ी आखिरकार शादी के बंधन में बंध रही है. जानें इस जोड‍़ी की फिल्मी प्रेम कहानी के बारे में. यह कहानी एक रियलिटी शो से शुरू होती है और उसके बाद हमेशा दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए. शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की मुलाकात रियलिटी शो आई कैन डू दैट के सेट पर हुई थी. जब फरहान अखतर इस शो के होस्ट थे, तो वहीं शिबानी दांडेकर एक प्रतियोगी थीं. जाहिर है यह वही रियलिटी शो था जिसने इस युगल को एक-दूसरे से मिलाने और एक-दूसरे के नजदीक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस शो के साथ ही अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को पसंद कर रहे हैं.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 2018 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया था. शिबानी ने अपनी और फरहान की एक तस्वीर शेयर की थी. पहली बार जब उन्होंने एक जोड़े के रूप में सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो प्रशंसक उन पर भड़क गए. वे 2018 में मुंबई में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के शादी के रिसेप्शन में भी हाथों में हाथ डाले नजर आए थे.

एक साथ छुट्टियों पर बाहर जाने से लेकर एक-दूसरे की पीठ ठोकने तक, फरहान और शिबानी आइडियल जोड़ी के रूप में दिखे. शिबानी ने अपने गले में फरहान के नाम का टैटू भी बनवाया था. बता दें कि फरहान ने पहले अधुना भबानी से शादी की थी. 2017 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. दंपति की दो बेटियां हैं – शाक्य और अकीरा.

Farhan shibani wedding: रियलिटी शो से शुरू हुई थी इस जोड़ी की लव स्टोरी, शिबानी के गले पर है एक खास टैटू 2

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी 19 फरवरी यानी आज जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला फार्महाउस में होगी. यह जोड़ी पारंपरिक मराठी विवाह समारोह या निकाह के बजाय प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान करेगा. यह कुछ ऐसा है जिसे युगल ने एक-दूसरे की धार्मिक पृष्ठभूमि और विश्वासों को ध्यान में रखते हुए चुना है. 17 फरवरी को दोनों की मेहंदी की रस्म हुई थी, जबकि18 फरवरी को उनका संगीत समारोह हुआ था.

Next Article

Exit mobile version