18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farrey OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फर्रे, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

Farrey OTT Release Date: सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री ने फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार महीने बाद, फिल्म अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है.

Farrey OTT Release Date: सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फर्रे फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू किया था. ये मूवी 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब ये ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Farrey Ott Release 8
Farrey ott release date

फिल्म में सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रोनित रॉय, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, जूही बब्बर और शिल्पा शुक्ला भी हैं.

Farrey Ott Release 6
Farrey ott release date

अगर अभी तक आपने ये कॉमेडी मूवी नहीं देखी है, तो आप इसे एंजॉय कर सकते हैं. आइये जानते हैं कब और कहां आप इसे एंजॉय सकते हैं.

Farrey Ott Release 5
Farrey ott release date

दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अनाउंस किया कि फर्रे 5 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नंबर्स के लिए रैट रेस शुरू होने वाली है. देखते रहिए #Farray का प्रीमियर 5 अप्रैल को, केवल #ZEE5#FareyOnZEE5 पर.’

Also Read- Exclusive: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बोली- नेपोटिज्म के सवालों पर शालीनता से दूंगी जवाब

Farrey Ott Release 2
Farrey ott release date

सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित, फर्रे अलिजेह अग्निहोत्री की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है. फिल्म में अलीजेह ने एक निश्चयी छात्र का किरदार निभाया है, जो एक मंहगे स्कूल में एडमिशन लेती है.

Farrey Ott Release 1
Farrey ott release date

हालांकि उसकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आ जाता है, जब वह एग्जाम में नकल करने और पैसे कमाने के लिए बेईमान रास्ते में फंस जाती है. ये मूवी आपको एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा.

Farrey Ott Release
Farrey ott release date

अलीजेह ने फिल्म की सक्सेस पर बात की और बताया कि उन्हें मूवी कर कैसा लग रहा है. एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म को सभी फैंस और क्रिटिक्स ने पसंद किया, जो मेरे लिए गर्व की बात है.

Farrey Ott Release 7
Farrey ott release date

उन्होंने कहा, जैसा कि फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है, मुझे उम्मीद है तारीफ का दौर जारी रहेगा और दर्शक ओटीटी पर इसे देखेंगे और एंजॉय करेंगे.

Also Read- EID 2025 पर सलमान खान नई फिल्म से मचाएंगे धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें