23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion World: मनिष मल्होत्रा ने बनाया इतिहास पहले भारतीय डिजाइनर ने हररोड्स के स्पेशल पेंटहाउस में अपनी कलेक्शन पेश की

मनिष मल्होत्रा ने हररोड्स में अपनी "वर्ल्ड कलेक्शन" पेश की. यह भारतीय कारीगरी का स्टाइलिश जश्न है और फैशन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाएगा.

नया फैशन चेंज आ गया है

Fashion World: फैशन की दुनिया में एक नया धमाका हुआ है, मनिष मल्होत्रा, जो एशिया के सबसे कूल डिजाइनर माने जाते हैं, ने लंदन के हररोड्स में अपनी “वर्ल्ड कलेक्शन” पेश की है. यह शानदार शो 16 से 29 सितंबर 2024 तक चल रहा है और यह हररोड्स के 175वें बर्थडे का हिस्सा है. यह पल सिर्फ मनिष के लिए नहीं, बल्कि भारतीय फैशन के लिए एक बड़ा मोड़ है.

भारतीय क्राफ्ट का स्टाइलिश जश्न

मनिष की वर्ल्ड कलेक्शन भारतीय क्राफ्ट को एक नए स्टाइल में पेश कर रही है. इसमें गाउन, साड़ी-गाउन और ब्रोकेड जैकेट हैं, जो भारतीय साड़ी के फ्लोई लुक से इंस्पायर हैं. हर पीस में प्राचीन कढ़ाई के जादू का इस्तेमाल किया गया है, जैसे जरी, चिकनकारी और गोता पट्टी.

हररोड्स का खास मौका

इस कलेक्शन का एक खास पीस हररोड्स के 175वें बर्थडे के लिए बनाया गया है, जिसमें हररोड्स का हरा रंग भी शामिल है. यह डिजाइन भारत की सांस्कृतिक धरोहर और मॉडर्न फैशन का एक बेहतरीन मिलाजुला है. यह केवल फैशन नहीं, बल्कि एक नया ट्रेंड सेट करने का भी मौका है.

Fashion World
Manish malhotra

फैशन की दुनिया में बड़ा कदम

इस शो का मतलब सिर्फ फैशन नहीं है. यह भारतीय संस्कृति, कारीगरी और हमारी धरोहर का एक बड़ा सम्मान है. हररोड्स हमेशा लक्जरी का प्रतीक रहा है, और वहां अपनी कलेक्शन पेश करना सच में एक बड़ा मौका है.

मनिष मल्होत्रा अपनी कारीगरी के साथ एक ऐसा कनेक्शन बना रहे हैं, जो भारत और पश्चिम के बीच फैशन के नए ट्रेंड्स को प्रभावित करेगा. यह पूरी दुनिया में भारतीय फैशन की पहचान बनाने का एक मौका है.

कल्चर का मस्त मिलन

मनिष मल्होत्रा की वर्ल्ड कलेक्शन हररोड्स में सिर्फ एक फैशन शो नहीं है, बल्कि यह भारतीय कला की बढ़ती पहचान का जश्न है. वे हर डिजाइन में भारत के कारीगरों के हुनर को दिखाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर पीस भारतीय महिमा का प्रतीक हो.

Also read:मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना खान लगी चांद सी खूबसूरत, साड़ी में दिखी हसीन, लेकिन..

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें