21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूजिक कंपोजर राहुल जैन पर महिला लिरिस्ट ने लगाया गर्भपात का आरोप, FIR दर्ज

म्यूजिक कंपोजर राहुल जैन पर एक महिला लिरिस्ट ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं उनके खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है.

बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर राहुल जैन (Rahul Jain) पर एक महिला लिरिस्ट ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कंपोजर के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया गया है.

महिला का आरोप है कि राहुल अपने बच्चे को स्वीकार नहीं अपना रहा है और उनका चाहना है कि इस बच्चो को किसी को दे दिया जाए. पुलिस ने राहुल के खिलाफ धारा 376 2 (N) 420 406 313 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘माधवी भिड़े’ जब ‘दया भाभी’ को ऐसे करने लगी थी याद, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

पीड़ित महिला के वकील ने चंद्रकांत अंबानी ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, आरोपी राहुल जैन और महिला ने कई बार संबंध बनाए. राहुल ने दो बार महिला का गर्भपात भी करवाया है. वहीं अब इस बच्चे को अपनाना नहीं चाह रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी ने करियर का हवाला देते हुए दो बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और वह नहीं चाहता कि किसी को उनके रिश्ते और बच्चे के बारे में बता चले.

महिला के वकील ने कहा कि तीसरे बच्चें का गर्भपात के लिए भी राहुल ने महिला को कहा, लेकिन इस बार उसने बात नहीं मानी और बच्चें को जन्म दिया. अब बच्चा 6 महीने का हो गया है. वकील ने आगे बताया कि गर्भपात कराने के लिए उसकी मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी लेकिन पर फिर भी राहुल बार-बार उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करता रहा.

वकील ने यह भी बताया कि राहुल ने महिला की सेविंग्स भी उड़ा दी. यही नहीं राहुल ने उसके गानों का इस्तेमाल किया और उन्हें अपने नाम पर म्यूजिक कंपनी को बेच दिया और उससे जो पैसा मिला उसमें से कुछ भी महिला को नहीं दिया, जबकि वो उसकी ही मेहनत थी.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पूरानी सोनू ने नहीं देखा है नई सोनू का एक भी एपिसोड, ये है वजह

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें