Feroz Khan Birth Anniversary: मुमताज से शादी करने की चाहत में बन गए समधी,जानें क्यों पाकिस्तान में लगा था बैन

फिरोज खान ने बॉलीवुड में अपने दमदार किरदारों और रौबदार आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी काफी दिलचस्प हैं.

By Sahil Sharma | September 25, 2024 7:00 AM
an image

Feroz Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता फिरोज खान अपनी शानदार एक्टिंग, रौबदार आवाज और खास अंदाज से लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना चुके थे. फिरोज खान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प थी, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही. आइए, जानते हैं उनके जीवन के कुछ ऐसे अनकहे किस्से, जिनसे आप अब तक अनजान थे.

बचपन से लेकर बॉलीवुड में एंट्री तक का सफर

फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को बेंगलुरु में एक पठान परिवार में हुआ था. उनका परिवार अफगानिस्तान से भारत आकर बसा था. फिरोज की मां ईरान की रहने वाली थीं. फिरोज खान की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु में हुई और फिर वह मुंबई आ गए. साल 1960 में उन्होंने फिल्म दीदी से बॉलीवुड में कदम रखा. शुरुआती दिनों में फिरोज ने अंग्रेजी फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ में भी काम किया था. 

पाकिस्तान में क्यों हो गए थे बैन?

फिरोज खान अपनी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने ऑफस्क्रीन स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. साल 2006 में एक फिल्म के प्रमोशन के लिए वह पाकिस्तान गए थे, जहां उनकी किसी बड़ी हस्ती से बहस हो गई. फिरोज ने भारत की तारीफ और पाकिस्तान की आलोचना कर दी, जिससे वहां के लोगों को गुस्सा आ गया. इस विवाद के बाद पाकिस्तान में फिरोज खान की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था.

Feroz khan birth anniversary

मुमताज से शादी की चाहत, लेकिन बने समधी

फिरोज खान की पर्सनल लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही. उन्होंने सुंदरी से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे लैला और फरदीन हुए. हालांकि, कहा जाता है कि फिरोज का दिल किसी और पर आ गया था, जिसके चलते उनकी और सुंदरी की शादी में दरार आ गई. इसके अलावा, वह अभिनेत्री मुमताज को भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आखिरकार, फिरोज के बेटे फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा से शादी कर ली और दोनों समधी बन गए.

राजकुमार से हुआ था टकराव

फिरोज खान का एक किस्सा काफी फेमस है जब फिल्म आदमी और इंसान की शूटिंग के दौरान उनका सामना अभिनेता राजकुमार से हुआ. राजकुमार ने फिरोज को एक्टिंग के कुछ टिप्स दिए, लेकिन फिरोज ने सीधे कहा, आप अपनी एक्टिंग अपने तरीके से करें, मैं अपनी एक्टिंग अपने तरीके से करूंगा. राजकुमार को यह बात पसंद आई और उन्होंने कहा, मैं भी ऐसा ही हूं, और हमेशा ऐसे ही रहना. 

जाते-जाते भी जीते लोगों का दिल

फिरोज खान ने ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’, ‘यलगार’, ‘जांबाज’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. उनकी आखिरी फिल्म ‘वेलकम’ थी, जिसमें उन्होंने आरडीएक्स का दमदार किरदार निभाया. कैंसर की वजह से साल 2009 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. आखिरी वक्त में उन्होंने बेंगलुरु में अपने फार्महाउस पर समय बिताया.

फीरोज खान आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी आइकोनिक फिल्में, उनका स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा हमारे साथ है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें दिल से याद करती है और श्रद्धांजलि आरपीत करती है.

Also read:राजेश खन्ना की ना ने फिरोज खान का बना दिया था करियर, फिल्म का स्टाइल बना उनकी स्टाइल स्टेटमेंट

Also read:हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर

Also read:16 की उम्र में पढ़ाई छोड़ी और एक थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी, जानिए तनुजा मुखर्जी की अनसुनी कहानी

Exit mobile version