30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: 19 मार्च से बंद हो जायेगी सभी फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स की शूटिंग

film and tv shows shooting ban from 19 march: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया.

मुंबई : कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया.

हालात पर चर्चा एवं फैसला लेने के लिए हुई बैठक में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डल्ब्यूआईएफपीए) और इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया, ‘ फिल्म एवं मनोरंजन उद्योग के प्रमुख संगठनों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज बैठक की. गहन चर्चा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि आगामी गुरुवार से 31 मार्च तक शूटिंग बंद रहेगी और उसके बाद अगले कदम पर हम चर्चा करेंगे.”

उन्होंने कहा, ‘ हमने गुरुवार तक समय दिया है ताकि लोग इसके अनुरूप तैयार हो सकें और दूसरे स्थानों पर चल रही शूटिंग से वापस आ सकें. टेलीविजन उद्योग अहम है और इसलिए उन्हें भी चीजों को व्यवस्थित करने के लिए समय मिलेगा.’

पंडित ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सभी संगठनों ने एकमत से फैसला किया कि कर्मचारियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है.

उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि सभी सेट चाहे वे इस्तेमाल नहीं किये जा रहे हों, विसंक्रमित किये जाएंगे. सभी प्रॉडक्शन हाउस अपने सदस्यों के साथ सेट की देखभाल करेंगे. दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे, इसलिए फैसला किया गया है कि निर्माता संघ और परिसंघ उनकी देखरेख करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें