निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की बुआ की Corona से मौत, अंतिम क्षणों में कोई नहीं था साथ

Gurinder Chadha aunt died of coronavirus : भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha) की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है. निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ.

By Budhmani Minj | April 20, 2020 1:51 PM

मुंबई : भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha) की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है. निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ.

गुरिंदर ने बुआ से साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमने आज अपनी प्रिय बुआजी को अलविदा कहा. उनका कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. वह मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं.”

उन्होंने लिखा, ‘‘उन्होंने (बुआ ने) भारत का बंटवारा देखा था लेकिन हमारे और उनके पूरे परिवार के लिए यह दु:ख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में कोई उनके साथ नहीं रह सका.” ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ की निर्देशक ने अस्पताल की उन दो नर्सों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी बुआ के अंतिम समय में उनका हाथ पकड़ा और उनके बच्चों से वीडियो कॉल की जिन्होंने उनके अंतिम सांस लेने के दौरान अरदास की.

गुरिंदर ने लिखा, ‘‘ईश्वर नायक बनीं उन नर्स पर कृपा बनाए रखे जिन्होंने मेरी प्यारी बुआ के निधन को करूणामय बनाया.” बता दें कि उनकी ज्यादातर फिल्में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों पर आधारित होती हैं. गुरिंदर चड्ढा की मुख्य फिल्मों में ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रेज्यूडियस’ और ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस’ हैं.

Also Read: प्लेग और दूसरा विश्व युद्ध देख चुकी हैं आशा भोसले, बताया कैसे थे हालात ?

गौरतलब है कि पूरी दुनिया इस वक्‍त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 543 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार शाम से कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं. संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version