14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Film Emergency :इमरजेंसी की रिलीज टलने का फायदा स्त्री 2 को..क्या 1000 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचेगी !

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में आगामी शुक्रवार को दस्तक नहीं देगी।इससे फिल्म स्त्री 2 को कितना फायदा मिलेगा। ट्रेड विश्लेषकों ने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए फिल्म के आनेवाले आंकड़ों पर भी बात की

Film Emergency :कंगना रनौत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म आगामी 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज रोक दी गयी है.इमरजेंसी की रिलीज रुकने के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गयी है कि इसका फायदा चियान विक्रम की साउथ फिल्म तंगलान के साथ -साथ अमर कौशिक निर्देशित राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 को मिलेगा.वैसे भी स्त्री 2 सरकटे का आतंक ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया है.इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 480 का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे फिल्म से उमीदें बढ़ गयी हैं और चर्चा भी शुरू हो गयी है कि क्या स्त्री एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म तंगलान को छोड़ कोई  बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म नहीं है. ट्रेड विश्लेषकों से इसी की पड़ताल करता उर्मिला कोरी का यह आलेख 


500 प्लस क्लब में जायेगी

 प्रसिद्ध ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा स्त्री 2 को 2024 की अब तक की सबसे बड़ी हिट करार देते हुए कहते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है , लेकिन एक हज़ार करोड़ की बात से मैं सहमत नहीं हूँ.  फिल्म 500 प्लस तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करेगी हालाँकि यह कलेक्शन अपने आप में बहुत बड़े हैं क्योंकि इस फिल्म का बजट बहुत कम था.कोमल नाहटा की बात से ट्रेड विश्लेषक और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल भी इत्तेफाक रखते हैं.वह कहते हैं कि फिल्म में कोई खान नहीं है,लेकिन फिल्म ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है.यही बड़ी बात है.वह भी फिल्म का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 प्लस में सिमटने की बात करते हुए कहते हैं कि आगामी शुक्रवार  कोई बड़ी हिंदी फिल्म की रिलीज नहीं है.मैं इस बात से  सहमत हूं ,लेकिन स्त्री २ सभी ने देख ली है और 15 अगस्त और जन्माष्टमी की छुट्टियों का उसे फायदा भी मिल गया है. दो हफ़्तों के बाद कलेक्शन में गिरावट आने लगती है, लेकिन चूंकि बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं है तो यह 500 प्लस तक पहुँच जायेगी, लेकिन अब कलेक्शन में बढ़ोतरी नहीं होगी , बल्कि गिरावट आएगी.


हॉरर कॉमेडी जॉनर है इसकी सबसे बड़ी यूएसपी

 ट्रेड विश्लेषक और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल स्त्री 2 की सबसे बड़ी यूएसपी इसके जॉनर को देते हुए कहते हैं कि हॉरर  कॉमेडी जॉनर ऐसा है कि अगर इसे ठीक से बनाया जाए तो यह दर्शकों को कनेक्ट करता ही है.इसके साथ ही स्त्री एक सफल फ़्रेंचाइजी है , जिसका फायदा फिल्म के कलेक्शन में  सीधे तौर पर 15 से 20 प्रतिशत तक जोड़ देता है.स्त्री 2 के साथ भी यह देखा गया था. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी.कोमल नाहटा फिल्म की यूएसपी इसकी कास्टिंग और वीएफएक्स के साथ – साथ इसके आधे घंटे के क्लाइमेक्स को भी देते हैं, जो किसी मार्वल की फिल्म की उन्हें याद दिला रहा था.


अक्षय और जॉन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस खेल स्त्री ने नहीं बिगाड़ा !

15 अगस्त को स्त्री 2 केसाथ जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और अक्षय की खेल खेल में रिलीज हुई थी. फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक था. ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा इसके लिए इन दोनों फिल्मों को जिम्मेदार मानते हैं. वे कहते हैं कि 15 अगस्त का वीकेंड में छुट्टियां ही छुट्टियां थी.आराम से दो फिल्मों को दर्शक भर – भर के मिलते थे. जॉन की फिल्म का ट्रीटमेंट मासी था लेकिन विषय आर्टिस्टिक हो गया था , जिस वजह से यह परदे पर प्रभावी नहीं बन पाया. अक्षय की फिल्म खेल खेल में एंटरटेनिंग थी, लेकिन फिल्म का विषय ज्यादातर दर्शकों के लिए अलहदा था. उससे सिर्फ शहर के ही दर्शक कनेक्ट कर सकते थे. एक फिल्म कभी दूसरी अच्छी फिल्म को काट नहीं सकती है. फिल्म नहीं चलती है,मतलब फिल्म में कमी है.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें