14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Filmfare Awards 2022: 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इन स्टार्स ने लूटी महफिल, दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 का प्रीमियर नाइट काफी धमाकेदार रहा. कृति सेनन, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और कियारा आडवाणी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. वहीं कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 (67th Filmfare Awards) का प्रीमियर नाइट काफी मजेदार और एंटरटेनिंग रहा. फैंस ने अवॉर्ड शो को काफी ज्यादा पसंद किया. इस बार शो को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने होस्ट किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ को इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म (लोकप्रिय) और निर्देशक विष्णु वर्धन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. इस दौरान शो में कई जाने-माने स्टार्स ने दमदार परफॉर्मेंस दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इन स्टार्स ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

इस बार के अवॉर्ड में कृति सेनन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी ने शमा बांध दी. उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. रणवीर सिंह ने स्टेज पर पत्नी दीपिका पादुकोण पर खूब प्यार बरसाया. एक वक्त रहा, जब रणवीर स्टेज पर कुछ बोलते समय इमोशनल हो गए. उन्होंने सभी के सामने दीपिका को किस किया और उन्हें ‘घर की लक्ष्मी’ भी कहा.

Also Read: Sapna Choudhary: एक स्टेज शो का इतने लाख रुपये चार्ज करती है सपना चौधरी, लग्जरी गाड़ियों का रखती है शौक
रणवीर सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ एक्टर का फिल्मफेयर

इस बार फिल्म के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (मेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया. जबकि फिल्म ‘मिमी’ के लिए कृति सैनन को बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है. फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स), जबकि फिल्म ‘शेरनी’ के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) चुना गया. अवॉर्ड समारोह में सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. सर्वश्रेष्ठ गीत का फिल्मफेयर पुरस्कार ’83’ के गाने ‘लहरा दो’ के लिए कौसर मुनीर को दिया गया. बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक ने शेरशाह के गाने मन भरया के लिए जीता. शरवरी वाघ ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीमेल का पुरस्कार जीता. सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार सीमा पाहवा को ‘रामप्रसाद की तहरवी’ के लिए मिला.बेस्ट डेब्यू मेल का पुरस्कार एहान भट को ’99 सॉन्ग्स’ के लिए दिया गया.

https://www.instagram.com/p/CiUndVEIw7_/?hl=en

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें