Loading election data...

Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल लवस्टोरी पर बेस्ड इन फिल्मों को देखकर हो जाएंगे इमोशनल

आइए आपको ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी लव स्टोरी इतनी अच्छी और दिल छू लेने वाली थी कि डायरेक्टर्स ने इसे फिल्म का रूप दे दिया. यही नहीं दर्शकों ने भी इन मूवीज को ढेर सारा प्यार दिया.

By Ashish Lata | March 30, 2024 3:41 PM

फिल्मों में प्यार की कहानियां तो कई होती है, जो लोगों को काफी पसंद भी आती है. हालांकि ये स्टोरी कई बार कालपनिक होती है, फिर भी हमारे दिल को छू लेती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के नाम बताएंगे, जो रियल लाइफ पर बेस्ड है.

Shershaah से लेकर raazi तक, रियल लवस्टोरी पर बेस्ड इन फिल्मों को देखकर हो जाएंगे इमोशनल 9

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर है. आपको यह फिल्म हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

Mary kom

मैरी कॉम
मैरी कॉम फिल्म की कहानी भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर है. इसे साल 2014 में रीलीज किया गया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है. इसमें मैरी कॉम की जिंदगी की चुनौती और उनके पति के साथ उनकी लव स्टोरी को दिखाया है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.

The sky is pink

द स्काई इज़ पिंक
द स्काई इज पिंक एक लाइफ बेस्ड फिल्म है, जिसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में है. इसकी कहानी 25 साल से शादीशुदा कपल की लव स्टोरी पर बनी है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Rustom

रुस्तम
रुस्तम फिल्म को साल 2016 में रिलीज किया गया था. इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. इसमें अक्षय कुमार और इलियाना डी’क्रूज लीड रोल में नजर आ रहे है. इसकी कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है, जो महाराष्ट्र के एक नेवी ऑफिसर के. एम. नानावती और उनकी पत्नी सिंथिया पर आधारित है. आपको यह फिल्म जी5 पर मिल जाएगी.

Guru

गुरु
गुरु फिल्म साल 2007 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, मिथुन चक्रवर्ती, विद्या बालन और माधवन लीड रोल में नजर आ रहे है. कहा जाता है कि ये मूवी धीरूभाई अंबानी के जीवन पर बनाई गई है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Also Read- Heeramandi OTT: हीरामंडी का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Jodha akbar

जोधा अकबर
जोधा अकबर की कहानी हिंदुस्तान के मुगल सम्राट जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा के प्यार के बारे में है. इसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Raazi

राजी
राजी एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म है, इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म की कहानी सहमत खान की है, जो एक अंडरकवर रॉ एजेंट है. इसमें सहमत कैसे अपने देश के लिए प्यार की कुरबानी देती है, वो दिखाया गया है. ये सच्ची घटना पर आधारित है. आपको यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.

Shershah

शेरशाह
शेरशाह का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है. इसकी कहानी परमवीर चक्र विजेता कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर बेस्ड है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नजर आ रहे हैं और कियारा आडवाणी विक्रम की लवर डिंपल चीमा के रोल में है. इसमें विक्रम बत्रा और डिंपल की लव स्टोरी को बहुत अच्छे से दिखाया है. आपको यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.

Also Read- OTT This Week: कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर लगाएंगे हंसी का तड़का, जानें इस हफ्ते क्या होगा रिलीज

Next Article

Exit mobile version