19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

F.I.R फेम माहिका शर्मा तालिबानियों को बांधना चाहती हैं राखी, ट्वीट वायरल होते ही दो भागों में बंटे यूजर्स

एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने उन खबरों पर दुख जताया कि तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं को प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि वह उन्हें राखी बांधेंगी ताकि वे महिलाओं का सम्मान करना सीखें.

एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने उन खबरों पर दुख जताया कि तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं को प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि वह उन्हें राखी बांधेंगी ताकि वे महिलाओं का सम्मान करना सीखें. उन्होंने कहा, “तालिबान को अपनी मां या बहनों से कभी प्यार नहीं मिला, इसलिए वे अपराधी बन गए हैं. उन्हें दंड या युद्ध से नहीं बदला जा सकता है. मैं उन्हें ‘राखी’ बांधूंगी और उनकी बहन बनूंगी. इसके बाद, मैं उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी. मोदी जी मेरा आइडिया कैसा है.”

उनका ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “शायद आपको मालूम नहीं है रक्षाबंधन वो नहीं मनाते है. दूसरी बात बहन भाई के पवित्र रिश्ता को भी नहीं मानते हैं, फिर भी जाना है तो जा कर देख लो.”

एक और यूजर ने लिखा, “ओ मैडम, कौनसी दुनिया मे जी रही हो? जिनके मामा, चाचा, बुआ और मौसी की बेटी को भी बहन मानने का सिस्टम नहीं उनको भाई बनाने के ख्याली पुलाव पकाना बन्द करो. भाईजान बनाने का सपना लेकर जाओगी और मशीन बन कर रह जाओगी.” वहीं एक यूजर ने उनका समर्थन करते हुए लिखा, “आपने सही सोचा है.” एक और यूजर ने लिखा, “ऐसे विचार के साथ आने के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है. भारत आपको प्यार करेगा, बहन.”

Also Read: बेटी श्वेता नंदा के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे अमिताभ बच्चन, सामने आई ये तसवीर

बता दें कि, माहिका शर्मा एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं. उन्होंनक मिस टीन नॉर्थईस्ट बनकर एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. वह कई इंडियन सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने टेलीविजन शो F.I.R में दिखाई दे चुके हैं और बॉलीवुड फिल्म मिस्टर जो बी. कार्वाल्हो में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें