Shweta Tiwari भगवान पर विवादित बयान देकर मुश्किल में फंसी, भोपाल में एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज
श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि एक्ट्रेस ने भोपाल में एक विवादित बयान दे दिया था. जाने पूरी जानकारी
FIR Against Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हाल ही में भोपाल अपने एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. इस दौरान श्वेता ने बातों ही बातों में आपत्तिजनक बात कह दी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था. अब श्वेता के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है.
श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर फंसती दिख रही है. अब श्वेता के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, भोपाल में श्वेता तिवारी अपने ‘शो स्टॉपर: मीट द ब्रा फिटर’ वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी. इस दौरान स्टेज पर उनके साथ दिगांगना सूर्यवंशी, कंवलजीत और सौरभ राज जैन बैठे हुए थे. इसमें एक्ट्रेस ने कहा था “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है” हालांकि इसमें वो अपने को-स्टार का सौरभ का जिक्र कर रही थी, जो टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण बने थे. अभी वो वेब सीरीज में एक ब्रा-फिटर की भूमिका निभा रहे है.
Also Read: श्वेता तिवारी के बयान पर मचा बवाल, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के निर्देश
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) ने ये बात मजाक-मजाक में कहा था, लेकिन इस बार बवाल मच गया. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ने इसपर कहा कि, ‘एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है. भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा.