43 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलिवदा, सीरियल्स छोड़ अब कर रही ये बिजनेस, बोलीं- मुझे डायन-चुड़ैलों के…

शो एफआईआर फेम इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई.

By Divya Keshri | July 23, 2024 10:00 AM

क्या आपको सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो एफआईआर याद है? इस शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर कविता कौशिक ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. जिस अंदाज में एक्ट्रेस अपने डॉयलाग बोलती थी, उसके फैंस दीवाने थे. कुछ समय पहले एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में देखा गया था. उसके बाद से ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कह दिया.

43 वर्षीय एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा बॉय-बॉय

कविता कौशिक ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली. ऐसा नहीं है कि उन्हें टीवी में काम नहीं मिल रहा, प्रोजेक्ट्स मिलने के बाद भी एक्ट्रेस ने ये बड़ा फैसला लिया. टाइम्स नाउ संग एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजब बताते हुए कहा, टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती. मैं वेब सीरीज या फिल्में कर सकती हूं. मैं कोई आम दिखने वाली नायिका नहीं हूं, जिसे आसानी से सारे तरह के ऑफर्स मिल जाए. कुछ ही रोल है जो मेरी पर्सनालिटी को सूट करते हैं. मुझे डायन जैसे शैतानी रस्में शो टीवी पर ऑफर होते रहते हैं.

Also Read-सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाते लोगों को देख चिढ़ी FIR फेम कविता कौशिक, ये है वजह

Also Read- FIR फेम कविता कौशिक इस वजह से नहीं बनना चाहती मां, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे इस अधिक आबादी वाले देश में…

कविता कौशिक ने कही ये बात

43 वर्षीय एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा, “अब जैसे कंटेंट हम दिखा रहे, वो यंग पीढ़ी के लिए खराब है. हम अपने ड्रामा और रियलिटी शो में जिस तरह के पिछड़ापन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से हेट करने लगते हैं.” साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने पति रोनित बिस्वास के साथ मिलकर आयुर्वेदिक बिजनेस कर रही हैं. अब वो उत्तराखंड में रहती है. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो फनी रील्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कविता कुंटुंब, कहानी घर-घर की, कहानी तेरी-मेरी, रात होने को है, तुम्हारी दिशा, घर एक सपना, केसर जैसे शोज में काम कर चुकी है.

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version