टीवी सीरियल ‘ना उम्र की सीमा हो‘ फेम एक्टर राकेश पॉल के बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस बात की जानकारी उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस को दी. हालांकि इसमें किसी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित है. एक्टर जब सुबह शूटिंग पर जा रहे थे, तभी वो अपने बिल्डिंग में अचानक आग लगने से हैरान हो गए. इस बारे में उन्होंने डिटेल्स शेयर की.
राकेश पॉल की बिल्डिंग में लगी आग
राकेश पॉल ने अपने बिल्डिंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते है कि फ्लैट से आग की लपटें निकल रही है. साथ ही धुआं भी उठता दिख रहा है. बिल्डिंग के नीचे लोगों के भीड़ दिख रही है. इस खौफनाक वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज हमारी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही अलर्ट सिक्योरिटी एन स्टाफ की बदौलत चीजें काबू में आ गई.
सारे लोग है सुरक्षित
राकेश पॉल ने भगवान का शुक्रिया अदा किया की सारे लोग सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि, लाइफ का कोई भरोसा नहीं है. आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा. सुरक्षित रहें… खुश रहें… ईश्वर कृपा करें. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई. एक यूजर ने लिखा, ओह भगवान यह भयानक है खुशी है कि आप ठीक है.
राकेश ने आग लगने के बारे में बताया
राकेश पॉल ने इस घटना के बारे में ईटाइम्स को बताया कि, मैं अपनी शूटिंग के लिए निकलने ही वाला था कि तभी हमारी 28 मंजिला बिल्डिंग में फायर अलार्म बजने लगा. यह कॉम्प्लेक्स के ए विंग में फायर अलार्म था. आग दूसरी मंजिल पर लगी. पूरे विंग को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाली लड़की बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी. आग देखकर वह घबरा गई और कूद गई और अब अस्पताल में भर्ती है.
राकेश पॉल ने कही ये बात
राकेश पॉल ने आगे बताया कि, सब कुछ अचानक हुआ कि लोग डर गए. हालांकि इसपर सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरन्त कार्रवाई की. फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. एक्टर ने कहा कि हर बिल्डिंग में सुरक्षा उपायों का होना जरूरी है क्योंकि पता नहीं कब आपके ये काम आ जाए.