17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्स ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता पर छलका फ्लोरा सैनी का दर्द, बोलीं- इतनी बेरहमी से मारा मेरा जबड़ा टूट गया था

फ्लोरा सैनी ने कहा कि, उसने फिल्म निर्माता और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौरांग दोषी के साथ रहने के लिए अपना घर छोड़ दिया क्योंकि उसने अपना प्यार साबित करने के लिए कहा था. उसने कहा कि वह शुरुआत में 'इतना प्यारा' था कि उसके माता-पिता भी 'मूर्ख' बन गये.

फिल्म स्त्री से मशहूर हुईं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है जब उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें बेरहमी से पीटा था. एक नए इंटरव्यू में फ्लोरा ने 2007 में खुद के साथ हुए घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का जिक्र किया. उन्होंने पहली बार मीटू आंदोलन के दौरान 2018 में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी. अब उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उसने उसे लगभग मार ही डाला था और उसके पेरेंट्स को भी मारने की धमकी दी थी.

एक्स ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ दिया था घर

न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में फ्लोरा ने कहा कि, उसने फिल्म निर्माता और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौरांग दोषी के साथ रहने के लिए अपना घर छोड़ दिया क्योंकि उसने अपना प्यार साबित करने के लिए कहा था. उसने कहा कि वह शुरुआत में ‘इतना प्यारा’ था कि उसके माता-पिता भी ‘मूर्ख’ बन गये. एक्ट्रेस ने हाल ही में श्रद्धा वाकर की हत्या के बारे में बात की, जिसे कथित तौर पर उसके प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली में मार डाला. उन्होंने साझा किया कि उसके एक्स ने उसका फोन छीन लिया था ताकि वह किसी को कॉल न कर सके.

पेरेंट्स को जान से मारने की धमकी भी दी थी

फ्लोरा सैनी ने कहा कि,”श्रद्धा के मामले में भी ऐसा ही हुआ. उसने पहले आपको आपके परिवार से अलग कर दिया. मैने भी अपना घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने के एक हफ्ते के भीतर मुझे उसने पीटना शुरू कर दिया. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वह मुझे अचानक से क्यों पीट रहा है, क्योंकि मेरी नजर में वह बहुत अच्छा लड़का था.’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक्स के जिद की वजह से उसने अपना घर छोड़ दिया था जबकि उसके पेरेंट्स ने ऐसा करने के लिए मना किया था. लेकिन जब एक्ट्रेस ने उसे छोड़ने का फैसला किया था तो उसने उसके पेरेंट्स को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा

फ्लोरा ने इंटरव्यू में कहा,“एक रात उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया. उसने अपने पिता की तस्वीर ली और मुझे धमकी देते हुए कि मैं अपने पिता की कसम खाता हूं कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा. जब वह फोटो फ्रेम को वापस रखने के लिए पीछे मुड़ा, तो मेरे कानों में एक सेकंड के लिए मां की आवाज गूंज पड़ी कि तुम्हें भागना पड़ेगा – बस भाग, मत सोच कि पैसे है या नहीं, बस भाग. मैं भाग गई और फैसला किया कि अब कभी वापस नहीं जाऊंगी.”

पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से कर दिया इंकार

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ अगले दिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई थी. फ्लोरा ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था और एक्स से फोन पर बात की और उसे बताया कि वह शिकायत दर्ज कराने आई है. अभिनेत्री ने कहा कि आखिरकार वह हस्तलिखित शिकायत दर्ज कराने में सक्षम थीं.

Also Read: TMKOC: राज आनदकट उर्फ टप्पू ने छोड़ा शो, पोस्ट शेयर कर लिखा- यह सवालों पर विराम लगाने का समय है
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं फ्लोरा सैनी

गौरतलब है कि फ्लोरा सैनी, दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक लोकप्रिय चेहरा हैं जो फ्लोरा लव इन नेपाल, दबंग 2, लक्ष्मी और धनक जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा फ्लोरा को स्त्री में एक भूत की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. 2018 में ही फिल्म के सीक्वल की घोषणा की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें