14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Bollywood Movies: इस होली फ्री में देखें ये बेहतरीन फिल्में, एंटरटेनमेंट के साथ होगा फुल टाइमपास

Free Bollywood Movies: आइए हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है, जिसे आप आराम से यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है. बाहुबली से लेकर जॉली एलएलबी तक कई बेहतरीन फिल्में हैं, जो आपके होली प्लेन को और अच्छा बनाएंगी.

Free Bollywood Movies: आज होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं. ऐसे में अगर आप घर से दूर हैं, या किसी वजह से बाहर खेल नहीं पा रहे हैं, तो स्वादिष्ट गुजिया के साथ फ्री में ये फिल्में देख सकते हैं.

Nh10 Free Film
Nh11

एन एच 10
एन एच 10 एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और नील भूपलम लीड रोल में नजर आ रहे है.

Nautankisala Free Film
Nautanki saala

नौटंकी साला
नौटंकी साला एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, कुणाल रॉय और पूजा साल्वी लीड रोल में है. इनके अलावा एवलिन शर्मा और गेलिन मेंडोंका भी फिल्म में नजर आ रहे है. इसकी कहानी 2003 के फ्रेंच कॉमेडी फिल्म एप्रेज़ वौस पर बेस्ड है. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Jollyllb Free Film
Jolly llb

जॉली एलएलबी
जॉली एलएलबी को सुभाष कपूर ने निर्देशित किया है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी जगदीश त्यागी ऊर्फ जॉली जो एक वकील है उसके आगे पीछे घूमती है. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Madaari Free Film
Madari

मदारी
मदारी साल 2016 में रिलीज की गई थी. मिस्ट्री फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म में इरफान खान, विशेष बंसल, जिमी शेरगिल, तुषार दलवी और नीतेश पांडे लीड रोल में नजर आ रहे है.

Read Also- Holi Movies: शोले से लेकर सिलसिला तक, होली की जबरदस्त महफिल को जमाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

Awednesday Free Film
A wednesday

अ वेडनेसडे
अ वेडनेसडे साल 2008 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे नीरज पांडे ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर लीड रोल में है. इसकी कहानी बुधवार के दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच सेट की गई है और इन चार घंटो में क्या होता है आपको फिल्म देख कर पता चल जाएगा. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Baahubali Free Film
Bahubali

बाहुबली
बाहुबली फिल्म तेलुगू और तमिल में बनी है. इसको एस एस राजामौली ने निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Gangsofwasseypur Free Film
Gangs of wassepur

गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज की गई थी. इसेके दो पार्ट है. पहले पार्ट में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर रहे है और दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, जीशान कादरी और राजकुमार राव लीड रोल में है. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Anadhadhun
Andhadhun

अंधाधुन
अंधाधुन में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बु लीड रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म की कहानी पुणे में रहने वाले एक ब्लाइंड पियानिस्ट आकाश के आगे पाछे घूमती है. थ्रिलर मूवी को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Kaipoche Free Film
Kai po che

काय पो छे
काय पो छे चेतन भगत के नॉवल द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर बेस्ड है. इसे अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध, राजकुमार राव और अमृता पुरी लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है.

Read Also- Farrey OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फर्रे, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें