18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friday OTT Release: The GOAT से लेकर मानवत मर्डर तक, इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं ये धांसू वेब सीरीज-फिल्में

Friday OTT Release: अक्टूबर का पहला वीकेंड सिनेमा और वेब सीरीज प्रेमियों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते धांसू शोज रिलीज हो रहे हैं. जिसमें आप अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.

Friday OTT Release: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में पहले वीकेंड पर दर्शकों को एक मिनट भी बोर नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि धांसू वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है. इसमें एक्शन के साथ रोमांस और थ्रिलर का भी तड़का मिलेगा. तलपति विजय की The GOAT से लेकर CTRL जैसे कई मोस्ट अवेटेड शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

The GOAT

तलपति विजय की तमिल फिल्म द GOAT ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. मूवी एक जासूस एजेंट के बारे में है, जिसे सेवानिवृत्ति के बाद एक महत्वपूर्ण मिशन सौंपा गया है. फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत त्यागराजन, स्नेहा प्रसन्ना, प्रभु देवा और मोहन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 3 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

द लीजेंड ऑफ वॉक्स माकिना सीजन 3

अमेरिकी एनिमेटेड वेब सीरीज एक और नए सीजन के साथ वापस आ गई है. सीरीज में मैथ्यू मर्सर, एशले जॉनसन, मारिशा रे, लौरा बेली और सैम रीगल प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शो 3 अक्टूबर, 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read- The GOAT OTT Release: तलपति विजय की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Also Read- Stree 2 OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन से शुरू होगी मुफ्त स्ट्रीमिंग, नोट कर लें डेट

मानवत मर्डर

मनोरंजक सीरीज मुंबई में सात हत्याओं की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डेढ़ साल से अनसुलझी है. यह शो 4 अक्टूबर से SonyLIV पर मराठी, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में स्ट्रीम होगा. इसमें आशुतोष गोवारिकर, साई ताम्हणकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, किशोर कदम और मयूर खांडगे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

CTRL

अनन्या पांडे स्टारर फिल्म इस बात पर केंद्रित है कि कैसे एक एआई ऐप व्यक्ति को किसी के जीवन से मिटा सकता है. फिल्म में अनन्या के अलावा विहान समत और देविका वत्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 4 अक्टूबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

द ट्राइब

यह शो लॉस एंजिल्स में बसे इंडियन इन्फ्लुएंसर पर बेस्ड है. उनका लाइफ स्टाइल कैसा है और क्या काम करते हैं, इसे बखूबी दिखाता है. सीरीज में हार्दिक जवेरी, अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, अर्याना गांधी, सृष्टि पोरे और अल्फिया जाफरी शामिल हैं. शो का प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.

द सिग्नेचर

फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दम्पति के बारे में है, जब एक आदमी अपनी पत्नी के गंभीर रूप से बीमार हो जाने के बाद असहाय हो जाता है. इसमें अनुपम खेर, रणवीर शौरी, महिमा चौधरी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और नीना कुलकर्णी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. मूवी 4 अक्टूबर 2024 को जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read- Tripti Dimri: नेशनल क्रश से लेकर बैक-टू-बैक फिल्में , तो आखिर क्यों #BoycottTripti कर रहा है ट्रेंड 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें