Friday OTT Releases: इस शुक्रवार लगेगा खूब डर, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज, एक तो डेढ़ साल बाद ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

ये शुक्रवार ओटीटी लवर्स के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है. शुक्रवार को कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही, जिसके रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे थे. यहां पूरी लिस्ट देखें.

By Divya Keshri | October 24, 2024 1:26 PM
an image

Friday OTT Releases: ओटीटी के दीवानों के लिए ये शुक्रवार काफी खास होने वाला है. इस शुक्रवार को कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. लिस्ट में कृति सेनन की दो पत्ती से लेकर कपिल शर्मा की मूवी ज्विगाटो है. चलिए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी है.

काजोल और कृति सेनन स्टारर दो पत्ती कब होगी रिलीज?

दो पत्ती 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मूवी में कृति सेनन डबल रोल में दिखेंगी. इसके अलावा काजोल फिल्म में एक दमदार किरदार में नजर आने वाली है. फिल्म दिलवाले के बाद ये दूसरी बार कृति और काजोल साथ में काम कर रही है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म कृति के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फ़ल्म्स के तहत बनाया गया है.

किस ओटीटी पर रिलीज होगी ज्विगाटो ?

कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी स्टारर फिल्म ज्विगाटो अब जाकर ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. मूवी 25 अक्टूबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म नंदिता दास ने निर्देशित किया है और इसने क्रिटिक्स से बहुत सराहना मिली है.

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?

सीरीज द लीजेंड ऑफ हनुमान अपने सीजन 5, 25 अक्टूबर, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इसे जीवन जे. कांग, चारुवी अग्रवाल और शरद देवराजन द्वारा निर्मित है. ये एक एनिमेटेड सीरीज है.

हेलबाउंड सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर कब से होगी स्ट्रीम?

डार्क फैंटेसी थ्रिलर हेलबाउंड सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर, 2024 से स्ट्रीम होगा. येओन सांग-हो द्वारा निर्देशित सीरीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इसे देखकर आप खूब एंजॉय करेंगे.

Also Read- ना जेठालाल ना अनुपमा, TV की दुनिया में सबसे अमीर है ये एक्टर, नेट वर्थ जान जानकर चौक जाएंगे आप

Exit mobile version