Friday OTT Releases: वीकेंड पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हुईं ये 7 धांसू फिल्में-सीरीज
Friday OTT Releases: वीकेंड एक बार फिर आ गया है और ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और थियेटर्स में कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो आपको वर्क टेंशन से छुटकारा दिलाएगी.
Friday OTT Releases: अगर आप भी इस वीकेंड ठंड की वजह से घर पर ही है और कुछ नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज एंजॉय करना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म काफी कुछ मिलेगा, जो आपको फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ आपके टेंशन को भी कम करेगा. लिस्ट में पैलोटी 90’s किड्स से लेकर यो यो हनी सिंह और गर्ल्स विल बी गर्ल्स शामिल है.
यो यो हनी सिंह (फेमस)
ऑस्कर विजेता सिख्या एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित और मोजेज सिंह की ओर से निर्देशित डॉक्यू-फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस, रैपर के जीवन की अनकहीं कहानियों को दिखाता है. इस आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
ऋचा चड्ढा और अली फजल की ओर से प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसृति जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में है. फिल्म मीरा के बारे में है, जो बोर्डिंग स्कूल की छात्रा है.
जेबरा
तेलुगू मूवी जेबरा ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर स्ट्रीम हो रही है. थ्रिलर ड्रामा में दर्शकों को बैंकिंग ऑन सर्वाइवल प्यार, ब्रेकअप और सही और गलत के बीच की बारीक रेखा की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. इस फ्राइडे ओटीटी पर आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलेगी.
पैलोटी 90s किड्स
पैलोटी 90s किड्स, मलयालम बच्चों की कहानी को दिखाती है, जो जितिन राज के निर्देशन की पहली फिल्म है. इसमें कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनमें लिजो जोस पेलिसेरी, डेविंची संतोष, नीरज कृष्णा, अर्जुन अशोकन और बालू वर्गीस शामिल हैं. इसे दर्शक मनोरमा मैक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
मूनवॉक
मूनवॉक दो चोरों तारिक और मैडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चांदनी का प्यार जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ते हैं. वेब सीरीज में अंशुमान पुष्कर, निधि सिंह, समीर कोचर, नेहा चौहान, शीबा चड्ढा, गीतांजलि कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं. इसे जियो सिनेमा प्रीमियम पर एंजॉय किया जा सकता है.
फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट ऑफ डंबलडोर
फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर, डेविड येट्स की ओर से निर्देशित फिल्म है. यह फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स सीरीज की तीसरी किस्त है और विजार्डिंग वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की कुल मिलाकर ग्यारहवीं फिल्म है. इसमें एडी रेडमायने, जूड लॉ, एज्रा मिलर और मैड्स मिकेलसेन समेत कई कलाकार शामिल हैं. इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय किया जा सकता है.
मुफासा: द लायन किंग
बैरी जेनकिंस की ओर से निर्देशित मुफासा: द लायन किंग, 2024 की अमेरिकी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो द लायन किंग के 2019 रीमेक के प्रीक्वल और सीक्वल दोनों के रूप में काम करती है. इसे देखने के लिए आपको थियेटर्स में जाना होगा.
Also Read- OTT Adda: क्या आपको आ रही है घरवालों की याद, तो आज ही OTT पर देख डालें ये वेब सीरीज, मन हल्का लगेगा
Also Read- Zebra Movie OTT Release Date: जानें कब और कहा देखें तेलुगु सिनेमा की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म