Friendship Day 2024: बॉलीवुड की ये 5 फिल्में सेट करती हैं, असली ‘फ्रेंडशिप गोल्स’

Friendship Day 2024: दोस्तों की इस दिन को और खास बनाने के लिए आज हम बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपकी दोस्ती और भी गहरी हो जायेगी.

By Sheetal Choubey | August 4, 2024 7:19 AM
an image

Friendship Day 2024: दोस्ती, एक ऐसा रिश्ता जो खुद में सारे रिश्ते समेटता है और एक दोस्त हर रिश्ते की कमी को पूरा करता है. बीमार पढ़ने पर मां की तरह खयाल रखना, रक्षाबंधन पर घर से दूर रहने पर बहन की राखी बांधना, मुसीबत पड़ने पर पिता की तरह समझाना और प्यार होने पर मौज लेना. दोस्ती हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाती है. आज फ्रेंडशिप डे है यानी दोस्तों का दिन. वैसे तो दोस्तों का कोई एक दिन नहीं होता या कहे तो कोई दिन बिना दोस्तों के नहीं होता. लेकिन फिर भी कैलेंडर के मुताबिक आज इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए हम बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप अपने दोस्तों के और करीब आ जायेंगे.

3 इडियट्स

दोस्तों की बात हो रही हो और हम रांचो और उसके दो खास दोस्तों राजू और फरहान को भूल जाए, ये तो वही बात होगी खाने से स्वाद का खत्म हो जाना. इस फ्रेंडशिप डे राजकुमार हिरानी की निर्देशित यह कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म ‘3 इडियट्स’ जरूर देखें. इस फिल्म में आपको दोस्तों के असल मायने जानने को मिलेंगे. फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान, शरमन जोशी और आराध्वन हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

Also Read Horror Movies: OTT पर खौफ का मंजर बनाने जल्द आ रही हैं ये 5 हॉरर फिल्में, भूलकर भी अकेले में न देखें

Also Read OTT Releases: अगस्त के पहले हफ्ते को जबरदस्त बनाने आ रही हैं ये वेब सीरीज, लिस्ट में राजामौली की डॉक्यूमेंट्री भी शामिल

छिछोरे

कॉलेज लाइफ का असली मतलब सिखाती सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे. नितेश तिवारी की निर्देशित साल 2019 की ये कॉमेडी-स्पोर्ट्स फिल्म में दिखाया गया है कि मुसीबत पड़ने पर कैसे आपके दोस्त आपका परिवार बन जाते हैं. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलिशेटी समेत कई मुख्य भूमिकाओं में हैं. छिछोरे को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ये जवानी है दीवानी

नैना, अदिति, कबीर और अवि की गहरी दोस्ती को दर्शाती अयान मुखर्जी की निर्देशित ये जवानी है दीवानी को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इस फिल्म को देखने के बात एक बात तो पक्की है कि आप अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप जरूर प्लान करेंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मुन्ना भाई एमबीबीएस

राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की फेमस मुन्ना-सर्किट की जोड़ी का किरदार संजय दत्त और अरशद वारसी ने निभाया है. इस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ देखकर आपको मजा आ जायेगा. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी कबीर और उसके दो दोस्तों की है, जो कबीर की शादी से पहले स्पेन ट्रिप पर निकल जाते हैं.

Entertainment Trending Videos

Exit mobile version