Loading election data...

Gadar 2: सनी देओल स्टारर फिल्म का बदल गया था क्लाइमेक्स, अमीषा पटेल ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

अमीषा पटेल ने हाल ही में गदर 2 के क्लाइमेक्स बदलने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि निर्देशक अनिल शर्मा ने बिना बताए ओरिजनल एंडिंग बदल दी थी.

By Sahil Sharma | November 24, 2024 1:15 PM
an image

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी. फिल्म में तारा सिंह और सकीना के किरदारों ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, हाल ही में अमीषा ने खुलासा किया कि फिल्म का क्लाइमेक्स बिना उनकी जानकारी के बदल दिया गया था.

अमीषा पटेल का बड़ा खुलासा

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, क्लाइमेक्स की ओरिजनल प्लानिंग में सकीना विलन को मारने वाली थी, लेकिन ये बदलाव मुझे बताए बिना शूट कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा, मुझे यकीन है कि अनिल शर्मा जी को भी एहसास हो रहा होगा कि अगर ओरिजनल एंडिंग रहती, तो फिल्म की कमाई और बढ़ सकती थी.

Gadar 2

अनिल शर्मा को लेकर क्या कहा अमीषा ने?

अमीषा ने साफ किया कि इस बदलाव के बावजूद, अनिल शर्मा उनके लिए हमेशा परिवार की तरह रहेंगे. उन्होंने कहा,
“जो हुआ, वो अब बदला नहीं जा सकता, लेकिन फिल्म सुपरहिट हो गई, और इससे ज्यादा और क्या चाहिए.”
उन्होंने अनिल शर्मा को शुभकामनाएं दीं और फिल्म की सफलता पर खुशी जताई.

फैंस ने उठाया सवाल, अमीषा ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर एक फैन ने अमीषा को टैग करते हुए पूछा कि क्या ये सच है कि गदर 2 का क्लाइमेक्स सकीना के किरदार को कमजोर दिखाने के लिए बदला गया था? अमीषा ने जवाब में इस बात की पुष्टि की कि ओरिजनल क्लाइमेक्स में उनका किरदार विलन को मारता, लेकिन इसे लास्ट मोमेंट में बदल दिया गया.

गदर 2: सफलता की कहानी

गदर 2 न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने दमदार कहानी और पावरफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि, अमीषा के इस खुलासे ने फिल्म के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर ओरिजनल क्लाइमेक्स रहता, तो फिल्म कितनी और बड़ी सफलता हासिल कर सकती थी.

Also read:Upcoming Bollywood Movies: डायरेक्टर प्रकाश झा ने राजनीति 2 और गंगाजल 3 को लेकर शेयर की अपडेट्स, जानें कब तक होगी दोनों फिल्मों की वापसी

Also read:Upcoming Bollywood Movies: कंगना रनौत की इमरजेंसी के इलावा जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है ये 4 बड़ी फिल्में

Exit mobile version