Gadar 2: इन लोकेशन पर हुई है गदर 2 की शूटिंग, क्लाइमैक्स के लिए कॉलेज को बनाया गया पाकिस्तान, PHOTOS
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म किस-किस लोकेशन पर शूट की गई है. ये बात हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि गदर 2 की शूटिंग कहां हुई है.
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) शूटिंग इस महीने के अंत तक खत्म हो जाएगी. फिल्म की शूटिंग कई लोकेशन पर हुई है. इसमें पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहर शामिल है.
गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. यहां गांव जैसा सीन करवाया गया. जिसमें मिट्टी के घर बने हुए थे. चारो ओर सिर्फ हरियाली ही हरियाली थी.
गदर 2 में पाकिस्तान का भी सीन होगा, जिसमें शकीना के माता-पिता को दिखाया जाएगा. इस सीन को करने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई.
इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. यहां कॉलेज की मेन बिल्डिंग को पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर बनाया गया. साथ ही वहां पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया है.
कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी आर्मी से लड़ते हुए सनी हैंडपंप उखाड़ते दिखाई देंगे.
गदर 2 में इस बार तारा सिंह पत्नी शकीना के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे, बल्कि अपने बेटे को बचाने के लिए जाएंगे. बता दें कि फिल्म 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है.