19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: अमीषा पटेल संग सलमान खान के शो में नजर आयेंगे सनी देओल, मेकर्स ने ‘गदर 2’ को लेकर बनाया ये प्लान

रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 के लिए 12 फरवरी से अभियान शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि सनी देओल और अमीषा पटेल बिग बॉस के फिनाले में मौजूद रहेंगे और गदर 2 को लेकर दिलचस्प खुलासा करेंगे.

सलमान खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं और वो बखूबी इसे निभाते आ रहे हैं. आमिर खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक वो अक्सर 1990 के दशक से अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं. सनी देओल भी सलमान के अच्छे दोस्त हैं. अब दोनों के बीच गदर 2 को लेकर कनेक्शन बनने वाला है.

बिग बॉस फिनाले में दिखेंगे सनी देओल-अमीषा पटेल

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 के लिए 12 फरवरी से अभियान शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि सनी देओल और अमीषा पटेल बिग बॉस के फिनाले में मौजूद रहेंगे और गदर 2 को लेकर दिलचस्प खुलासा करेंगे. गदर 2 की पूरी टीम फिलहाल फिल्म की एक छोटी सी झलक पेश करने का भी विचार कर रही है. कुछ दिनों में उसी पर अंतिम फैसला होगा.”

रियलिटी शोज से दूर रहना पसंद करते हैं सनी देओल

सनी और सलमान दोनों एक दूसरे के परिवार के लिए बहुत सम्मान करते हैं. सलमान कई बार कबूल कर चुके हैं कि वह धर्मेंद्र के सबसे बड़े फैन हैं. सनी आमतौर पर रियलिटी शोज से दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन चूंकि वह सलमान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं तो वह अगले सप्ताह के अंत में बिग बॉस के इस विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए उत्साहित हैं. सनी और सलमान पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं, जिन्हें फिनाले में एक्सप्लोर किया जा सकता है.”

Also Read: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी कांतारा की दहाड़, फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर ऋषभ शेट्टी ने किया प्रीक्वल का ऐलान
ऐसी होगी गदर 2 की कहानी

बता दें कि, गदर 2 साल 2001 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है इस कहानी में 20 साल का लीप लिया जायेगा और इस बार तारा सिंह उर्फ सनी देओल अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) के लिए पाकिस्तान जाएंगे. गदर 2 का संघर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के आसपास सामने आता है. सूत्र ने कहा, “गदर 2 के मेकर्स को अपने कंटेंट पर भरोसा रखते हैं और स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म धमाका करने के तैयार है.” फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें