Gadar 3: नाना पाटेकर ने गदर 3 में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सनी देओल मुझे मारेंगे तो…

Gadar 3: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और सनी देओल स्टारर गदर 3 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबर थी नाना पाटेकर सीक्वल में विलेन का किरदार निभाएंगे. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | December 21, 2024 12:52 PM
an image

Gadar 3: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में अफवाहें थीं कि अनुभवी अभिनेता गदर 3 में विलेन का रोल निभाएंगे. अब नाना ने मोस्ट अवेटेड सीक्वल को लेकर रिएक्ट किया है.

गदर 3 में विलेन की भूमिका निभाने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी

नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या वो गदर 3 में सनी देओल के ओपजिट दिखाई देंगे. इसपर एक्टर ने द लल्लनटॉप संग बात करते हुए कहा, ”गदर में अगर मैं विलेन की भूमिका निभाऊंगा, तो कोई सेंस नहीं बनेगा कि सनी मुझे पीटेगा. कहानी एक पैरेलल वर्ल्ड में सेटअप करने की जरुरत पड़ेगी.” नाना ने कहा कि फिल्म को लेकर अनिल शर्मा से बात चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.

कब रिलीज होगी गदर 3

अनिल शर्मा ने गदर 3 के बारे में भी कुछ डिटेल्स शेयर की थी. उन्होंने कहा कि सीक्वल में नाना पाटेकर के लिए एक किरदार जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि निर्देशक ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म अभी ऐसे चरण में है, जहां महत्वपूर्ण बदलाव संभव नहीं हैं, लेकिन अगर मौका मिला तो वह पाटेकर को इसमें शामिल करने के लिए तैयार हैं. इस साल की शुरुआत में, अनिल शर्मा ने कंफर्म किया कि गदर 3 की तैयारी जोरों पर है, स्क्रिप्ट अभी पर काम चल रहा है. मोस्ट अवेटेड सीक्वल 2026 में रिलीज होगी.

Also Read- Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां

Also Read- Gadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर खोले राज, बताया- इन 2 शख्स के बिना अधूरी है फिल्म

Exit mobile version