हीरो से कम नहीं अमरीश पुरी का पोता वर्धन पुरी, दिखते हैं स्टाइलिश-हैंडसम, PICS देख उड़े लोगों के होश

अपने दादा अमरीश पुरी की तरह वर्धन पुरी भी एक एक्टर है. उन्होंने साल 2019 में ये साली आशिकी के साथ अभिनय की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की. वर्धन काफी स्मार्ट और हैंडसम है.

By Divya Keshri | June 10, 2023 1:20 PM
an image

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी को आज गदर के री-रिलीज पर फैंस बहुत याद कर रहे हैं. आज एक्टर हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग और रौबदार आवाज आज भी लोगों के जेहन में याद है. गदर के रिलीज के चार बाद ही उनका निधन हो गया. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है. चलिए आपको बताते है वर्धन के बारे में.

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी

अपने दादा अमरीश पुरी की तरह वर्धन पुरी भी एक एक्टर है. उन्होंने साल 2019 में ये साली आशिकी के साथ अभिनय की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की. प्रभावशाली प्रदर्शन से उन्होंने चर्चा बटोरी. 2023 में उनके पास रिलीज़ के लिए कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं जिनमें कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित एक रोमकॉम, एक राजनीतिक थ्रिलर और विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ एक सामाजिक कॉमेडी शामिल है.

काफी हैंडसम है वर्धन पुरी

वर्धन पुरी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें है, जिसमें वो काफी स्मार्ट और हैंडसम लग रहे है. उन्होंने अपने दादा अमरीश पुरी की भी तसवीर पोस्ट की हुई है. इंस्टा पर उनके 469K फॉलोअर्स है और वो 1,226 लोगों को फॉलो करते है. वो काफी फैशनबेल और स्टाइलिश है. उनका लुक भी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है.



‘सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने…’

वर्धन पुरी ने कहा, अनिल शर्मा सर ने 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट में फिल्म में फिर से महारत हासिल की है और इसकी फिर से कल्पना की है. वह अभूतपूर्व है. मैं अपने परिवार के साथ फिल्म को इसके नए वर्जन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह शानदार होने वाला है. अपने दादाजी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

Also Read: Gadar के दोबारा रिलीज होने पर अमरीश पुरी के पोते ने किया रिएक्ट,बोले-सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने…

Exit mobile version