Gadar: फिल्म के आइकॉनिक हैंडपंप सीन को हटाने की हुई थी बात, जानिए कैसे बना ये सीन एवरग्रीन मोमेंट
जब अनील शर्मा ने "गदर" में हैंडपंप सीन जोड़ने का फैसला किया, तब लोगों ने कहा था कि ये नकली लगेगा. लेकिन आज ये सीन दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है, और एवरग्रीन हो गया है.
गदर का हैंडपंप सीन हटाने का किया गया था सुझाव
Gadar: फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” का आइकॉनिक हैंडपंप सीन, जो आज एक एवरग्रीन मोमेंट बन चुका है, असल में फिल्म में जोड़ा ही नहीं जाने वाला था. निर्देशक अनील शर्मा ने खुलासा किया कि कई लोग मानते थे कि इस सीन में असलियत की कमी होगी और यह नकली लगेगा. शर्मा के अनुसार, फिल्म की पूरी टीम इस सीन के खिलाफ थी और दो घंटे तक शूटिंग रोक दी गई थी.
क्या था सीन के पीछे का आईडिया?
अनील शर्मा ने बताया कि फिल्म में सनी देओल के किरदार, तारा सिंह, का गुस्सा दिखाने के लिए उन्हें लगा कि हैंडपंप उखाड़ने का सीन परफेक्ट होगा. उनका मानना था कि जब इंसान गुस्से में होता है तो उसके पास चीजों को तहस-नहस करने की ताकत होती है. इसी सोच के साथ उन्होंने इस सीन को फिल्म में जोड़ा. अब यह सीन दर्शकों के लिए किसी यादगार पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है.
रामायण से इंस्पायर्ड है फिल्म की कहानी
अनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को रामायण की कहानी की तरह देखा, जिसमें तारा सिंह को राम का रूप और सकीना को सीता का प्रतीक माना गया. यह कहानी तारा सिंह के पाकिस्तान जाकर अपनी पत्नी सकीना को वापस लाने की है, जो एक देशभक्ति और प्रेम की मिसाल है. निर्देशक का मानना था कि लोग खुद-ब-खुद इस कहानी से जुड़ जाएंगे, जैसे रामायण उनके खून में बसी है.
अगली पीढ़ी के लिए इंस्पिरेशन
फिल्म के सीक्वल “गदर 2” में भी हैंडपंप सीन को एक खास झलक के रूप में रखा गया, ताकि नई पीढ़ी भी इस पॉपुलर सीन को देख सके. अनील शर्मा ने यह भी कहा कि जो लोग बड़े शहरों में रहते हैं, उन्हें यह सीन फेक लग सकता है, लेकिन छोटे शहरों के लोग ऐसी कहानियों से गहराई से जुड़ जाते हैं.
नया प्रोजेक्ट “वनवास” में माता-पिता के महत्व पर जोर
गदर के निर्देशक अनील शर्मा की नई फिल्म “वनवास” जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें वो परिवार और बुजुर्गों के महत्व पर बात की गई है. शर्मा का कहना है कि माता-पिता के बिना जीवन में एक खालीपन आ जाता है और वो इस फिल्म में इसी मुद्दे को छूना चाहते हैं.
Also read:सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू
Also read:Border 2 में वरुण धवन के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, सनी देओल के साथ भारत माता की करेंगे रक्षा
Also read:Gadar 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अनाउंस की नई फिल्म वनवास, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल